ममता ने महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ बताया, योगी सरकार की नाकामयाबी को लेकर कही बड़ी बात

लखनऊ: पिछले एक माह से यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। इस भव्य महाकुंभ को लेकर यूपी की योगी सरकार के साथ वहां की पुलिस-प्रशासन भी काफी एक्टिव मोड में दिख रही है। इसी बीच कुछ अप्रिय घटनाएं भी मेला क्षेत्र में हुई, जिस पर जमकर राजनीति हुई है। इसको लेकर आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है. महाकुंभ में मची भगदड़ पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ का नाम दिया है.

पुलिस-प्रशासन पर भी लगाया आरोप

बता दें कि महाकुंभ में मची भगदड़ और प्रशासन की लापरवाही समेत सुरक्षा अव्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यूपी की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, महाकुंभ में वीआईपी को स्पेशल सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, लेकिन गरीब लोगों को इससे दूर रखा जा रहा है. सीएम ममता ने आगे कहा, ‘महाकुंभ अब मृत्युकुंभ में तब्दील हो चुका है. महाकुंभ में सिर्फ VIP लोगों को ही विशेष तौर पर सभी सुविधाएं मिल रही हैं.

भगदड़ में बंगाली लोगों की मौत पर बोलीं ममता

ममता बनर्जी ने मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ को लेकर योगी सरकार पर कई आरोप लगाया है। यूपी की योगी राज पर निशाना साधते हुए TMC अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आगे कहा कि आपको इस तरह के बड़े आयोजन के लिए योजनाएं बनानी चाहिए थी. भगदड़ जैसे हालात के बाद कितने आयोग को महाकुंभ भेजे गए? हादसे में जान गवांए बंगाली लोगों को लेकर आगे कहा कि बिना पोस्टमार्टम करवाए ही शवों को बंगाल भेज दिया गया और बोलेंगे कि लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई। इसलिए उन्हें किसी तरह की कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा.

राजनेताओं का हुजूम कर रहा पवित्र स्नान

बता दें कि यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू है, जो 45 दिनों तक चलेगा। यह कुंभ को पूर्णकुंभ का नाम दिया गया है। यह भी कहा गया है कि यह कुंभ 144 साल बाद लगा है। इस भव्य महाकुंभ में अबतक 56 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं। देश से लेकर विदेशों तक महाकुंभ की चर्चाएं जोरो शोरों से हो रही है। इस भव्य महाकुंभ में सात अमृत स्नान है। हालांकि अब आखिरी अमृत स्नान महाशिवरात्री पर होना है, जिसकी व्यवस्था को लेकर योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। महाकुंभ में राजनीतिक दलों के नेताओं का हुजूम संगम में डुबकी लगाने लगातार प्रयागराज पहुंच रही है ।