रेखा गुप्ता के सीएम बनने की कई वजह, BJP ने एक तीर से साधे कई निशाने! जानें सबकुछ

नई दिल्लीः नई दिल्ली (DELHI) की जनता का आज एक बार फिर महिला के रूप में नया सीएम मिल गया. रेखा गुप्ता ने दिल्ली की 9वीं सीएम के तौर पर शपथ (CM OATH) ली. वह शपथ लेने के सा दिल्ली की चौथी महिला सीएम भी बन गईं. इनसे पहले शीला दीक्षित, सुषमा स्वराज और आतिशी भी दिल्ली की कमान संभाल चुकी हैं. बीजेपी की तरफ से दिल्ली में सुषमा स्वराज के बाद दूसरी महिला सीएम हैं.बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलते ही कयास लगाए जा रहे थे कि रेखा गुप्ता को सीएम पद की कुर्सी दी जा सकती है.

हालांकि, नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को पटखनी देने वाले प्रवेश वर्मा का भी नाम सामने आ रहा था. लेकिन ऐन मौके पर बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए रेखा गुप्ता को सीएम की कमान दे दी. बीजेपी ने आधी आबादी को ध्यान में रखते हुए भी यह फैसला लिया है. कई राज्यों में हुए चुनावों में महिलाओं का सपोर्ट बीजेपी के साथ काफी रहा है.

रेखा गुप्ता के सीएम बनने की कुछ बड़ी वजह

दिल्ली में रेखा गुप्ता के सीएम बनने की कुछ बड़ी वजह हैं. बीजेपी ने इस नाम से कई समीकरण साधे की कोशिश की है. इसमें पहला रेखा गुप्ता एक युवा नेता हैं, जिनकी कोई राजनीतिक विरासत नहीं है. उन्होंने अपने दम पर ही सियासत में पहचान बनाई है. इसके अलावा दूसरी वजह रेखा गुप्ता को सीएम बनाने का भाजपा की नई पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप भी माना जा रहा है.

वहीं, तीसरा संगठन की ताकत पर ध्यान देना और चुनाव व जनता के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करना भी माना जा रहा है. चौथा वजह, रेखा गुप्ता वाजपेयी-आडवाणी युग से ही पार्टी की पहचान बनी हुई हैं, जिन्हें दिल्ली में बीजेपी को काफी मजबूत करने का काम किया है.

बीजेपी को मिला था प्रचंड बहुमत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 70 सीटों में 48 सीटों पर जीत मिली थी. 11 साल से दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को मात्र 22 सीटें ही मिल सकी थीं. राजधानी में 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी, जिसके नतीजे 8 फरवरी 2025 को आए थे. तभी से नए सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ था.