मयंक यादव: भारत का नया रफ्तार किंग जबरदस्त स्पीड के साथ क्या IPL 2025 में दिखाएगा अपना जलवा

अगर भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो कुछ ही खिलाड़ी के नाम सामने आते हैं। आईपीएल 2024 में एक ऐसा युवा गेंदबाज सामने आया जो अपनी स्पीड और बेहतरीन लाइन लेंथ के लिए जाना जाता है। हम बात कर रहे हैं भारत के रफ्तार किंग मयंक यादव की जिनकी रफ्तार156.7 KMPH रहती है।

फिटनेस को लेकर सवाल, NCA में कर रहे हैं रिहैब

मयंक यादव इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। चोट लगने के बाद से उनके करियर थोड़ी सी धीमी हो गई है लेकिन लखनऊ सुपरजॉइंट LSG और भारतीय क्रिकेट प्रबंधन उनकी वापसी को लेकर काफी सतर्क हैं। भारत के मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर का मना है कि अभी उन्हें जल्दबाजी में मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतरना चाहिए और उन्हें अभी आराम की जरूरत है।

मयंक यादव कब खेलेंगे भारत के लिए

मयंक यादव को अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला और यह उनका भारत के लिए डेब्यू था। उस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 6.91 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए थे। उनकी तेज गति और बेहतरीन लाइन-लेंथ सभी को चौंका के रख दिया लेकिन चोटिल होने की वजह से वह क्रिकेट से दूर हो गए।

आईपीएल 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन

मयंक ने अपने पहले तीन मैचों में 150 KMPH के रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।किन चौथे मैच में पेट की समस्या के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

LSG ने किया 11 करोड़ में रिटेन

मयंक यादव को चोट लगने के बावजूद भी LSG ने उन्हें रेटेन किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक को आईपीएल 2025 के लिए 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। मयंक यादव के टैलेंट को देखते हुए LSG ने ये फैसला किया है।

जहीर खान का मयंक के बारे में क्या है राय

जहीर खान ने कहा है कि मयंक यादव को बिना ब्रेक लिए लंबे समय तक खेलने के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया की उन्हें बेहतर तरीके से फिट किया जा रहा है जिससे वह चोट से बचे रहें और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें।