SBI के बैंक खाते से कट गया है पैसा! वजह जानते ही हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: देश के मशहूर बैंक में आपका खाता मौजूद है तो आपके लिए ये जानकारी काफी अहम है। अगर आप उन लोगों में मौजूद हैं जो अपना खाता की पासबुक को प्रतिमाह चेक करते हैं तो आपका पता होगा कि खाते से 236 रूपये पूरी तरह सके काट दिया जाता है। अगर आपके अकाउंट से भी डिडक्शन हो रहा है तो तो आपको घबराने की किसी तरह की जरूरत नहीं होती है।

जानकारी के मुताबिक एसबीआई द्वारा आपके खाते से एनुअल चार्ज के तौर पर 236 रूपये काट लिया गया है। SBI बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए हर साल 200 रूपये काटता है। इसके अलावा ग्राहकों को जीएसटी का भुगतान भी करना होता है। ऐसे में जानकारी के मुताबिक 200 रूपये पर आपको 36 रूपये जीएसटी के तौर पर भुगतान करने की आवश्यकता होती है।

ग्राहकों को इतना मिलेगा फायदा 

एसबीआई के घ्राहकों को अलग अलग डेबिट कार्ड पर अलग अलग एनुअल चार्ज चुकाना पड़ जाता है। सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलैस कार्ड में आपको 200 रूपये के अलावा जीएसटी भी चुकाना होता है। युवा, गोल्ड, कॉम्बो कार्ड पर 250 रूपये देना होगा, प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर 325 रूपये देना होगा, प्लेटिनम बिजनेस रुपे कार्ड पर 350 रूपये का भुगतान करना होगा। दूसरी तरफ प्रीमियम डेबिट कार्ड में आपको लगभग 425 रूपये चार्ज के तौर पर देना पड़ जाता है।

SBI डेबिट कार्ड लेने पर कितना लगेगा चार्ज

एसबीआई के ग्राहकों की बात करें तो उनके डेबिट कार्ड पर कुछ पैसा चार्ज किया जाता है। इसमें क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलैस डेबिट कार्ड इश्यू करवा रहे हैं तो आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ आपको गोल्ड डेबिट कार्ड पर 100 रूपये और दूसरी तरफ प्लाटिनम डेबिट कार्ड पर 300 रूपये का शुल्क देना पड़ जाता है। इसके अलावा ग्राहकों को चार्ज के अलावा जीएसटी का भुगतान भी करना पड़ता है।