नई दिल्ली: सुरक्षित निवेश और जोरदार रिटर्न को लेकर बात आ रही है तो पोस्ट आफिस द्वारा संचालित होने वाली स्कीम काफी मशहूर मानी जाती है। पोस्ट आफिस की स्माल सेविंग स्कीम यानी कि केवीपी स्कीम जो कम समय में पैसा डबल करने का विकल्प देगा। वही निवेशकों के पैसों की गारंटी सरकार द्वारा खुद लेती हैं । आइए इस स्कीम में 5 लाख रूपये बढ़ाने के बाद 10 लाख रूपये तक का फायदा ले सकते हैं।
आज के दौर में हर कोई ऐसी जगह पर निवेश करने की योजना बनाता है जहां जोरदार रिटर्न के साथ और पैसा सुरक्षित होता है। अगर आप भी हैरत में है तो पोस्ट आफिस की स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो जाएगी। बिना रिस्क लिए ही आपको जोरदार रिटर्न भी आसानी के साथ मिल जाता है।
किसान विकास पात्र की बात करें तो इस सूची में एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। इस स्कीम में आपको कम से कम 1000 रूपये के 100 गुणकों को निवेश का फायदा ले सकते हैं। इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट निर्धारित नहीं हुई है। आप जितना भी चाहे इसमें पैसा निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम को एक खास बात पाॅपुलर बना रही है तो निवेश करने में पैसा आपको 115 दिनों में डबल होने लगता है।
निवेश पर ब्याज का मिलेगा फायदा
पोस्ट आफिस की सेविंग स्कीम के अनुसार तिमाही आधार पर ब्याज को निर्धारित किया जाता है। इस स्कीम पर मिल रहे ब्याज की बात करें तो आपको निवेश करने के बाद 7.5 फीसदी का रिटर्न आसानी से मिलता है। यह ब्याज आपके सालाना आधार पर होने लगता है। इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों के नाम पर भी इस सरकारी स्कीम में अपना अकाउंट को ओपन करवा सकते है।
5 लाख को 10 लाख बनाने का मिला विकल्प
इस सरकारी योजना में निवेश करने से पैसा डबल होने लगता है। वहीं इसका कैलकुलेशन भी काफी आसान रहता है। कोई निवेशक अगर किसान विकास पात्र स्कीम में 5 लाख रूपये तक निवेश कर रहे हैं तो आपको 10 लाख रूपये आसानी से मिल जाता है।
KVP में अकाउंट खोलने की नहीं दी लिमिट
किसान विकास पात्र योजना में सिंगल और डबल तरह के अकाउंट को खोला जा सकता है। इसके अलावा निवेशक कितनने भी खाते को ओपन कर पाएगा। इसके लिए लिमिट निर्धारित नहीं की गई है।