Monsoon Forecast: भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (western disturbance active) होने से बारिश आफत बन सकती है. वैसे भी उत्तरी राज्यों में सर्दी ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखा है. कश्मीर अधिकतर जगह बर्फबारी (snowfall) होने से सड़कों पर जाम जैसे हालात बने हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में लगातार बर्फबारी होने से कई जगह हिमस्खलन की घटना देखने को मिली, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
भूमध्य सागर से चलने वाली हवाएं भी बारिश की दस्तक कराने का तैयार हैं. यूपी के कई हिस्सों में घना कोहरा (fog) दौड़ती-भागती जिंदगी के लिए आफत बना हुआ है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार रेंगती दिख रही है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश और कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी कर दी है.
राजस्थान में यहां कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (western disturbance active) होने की संभावना जताई है, जिसके चलते 8 जिलों में बादल छाए रहने की उम्मीद बनी हुई है. राज्य के हनुमानगढ़, चूरू, झुंझनूं, सीकर और जयपुर में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना (rain alert) जताई है. इसके साथ ही राजस्थान के अलवर, दौसा और भरतपुर में बारिश (rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है. 23 जनवरी को उत्तर-पूर्वी जिलों में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
यहां भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग (weather department) ने कहा कि आगामी 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall) होने की संभावना जताई है. पश्चिमी हिमालय इलाकों में बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall) की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद बनी हुई है.
आईएमडी (imd) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में बारिश (rain) के साथ बिजली गिरने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में छिटपुट बारिश और गरज की संभावना की जताई है.,
यूपी के इन जिलों में बारिश
आईएमडी (imd) की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. इनमें अलीगढ, मथुरा, हाथरस, सहारनपुर, बागपत और मेरठ में बारिश (rain) होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही शामली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और अमरोहा में बारिश हो सकीत है. रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर और आगरा में भी बारिश की उम्मीद जताई गई है.