RCB vs MI : मुंबई इंडियंस का बैंगलोर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन ; 4 विकेट से दर्ज की जीत … तोड़ा RCB का विजयरथ

21 फरवरी को मुंबई इंडियनस बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया और बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियनस को 168 रनो के लक्ष्य दिया जिसे मुंबई ने 6 विकेट खोते हुए 19.5 ओवर में पूरा कर लिया।

RCB की बल्लेबाजी

इस मुकाबले में आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और टीम की कप्तान स्मिर्ति मंधना ने काफी तेज शुरुवात किया लेकिन वो ज्यादा देर टिक नही पाई। उन्होंने 13 गेंदों से 26 रन बनाया और शबनम इस्माइल की शिकार बनी। आरसीबी की तरफ से एलीसे पेरी ने काफी शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने मात्र 43 गेंदों से 81 रन बना दिए जिसमे 11 चौका और 2 छक्का शामिल था। बैंगलोर की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 28 रन बनाया और किसी का बल्ला नही चला जिसके चलते टीम 20 ओवर में मात्र 167 रन बना पाई।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी

इस मुकाबले में मुंबई ने बेहतरीन गेंदबाजी की। मुंबई की तरफ से अमनजोत कौर ने शानदार 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा इस्माइल ,ब्रन्ट ,मैथयूज और संस्कृति गुप्ता को 1-1 विकेट मिले।

मुंबई की बल्लेबाजी

इस मुकाबले में मुंबई इंडियनस ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 168 रनो के टारगेट को 19.5 ओवर में पूरा कर लिया। मुंबई की शुरुवात इस मुकाबले में अच्छी नहीं थी। टीम के ओपनर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया मात्र 8 रनो के स्कोर पे आउट होगई और हेली मैथीयूज भी मात्र 15 रनो के स्कोर पे आउट होगए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी ब्रंट ने इस मुकाबले में पकड़ बनाई और 21 गेंदों से 42 रन बनाया और किम गार्थ की शिकार बनी । मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 38 गेंदों से 50 रन जर दिए। इस मुकाबले में अमनजोत कौर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट चटकने के बाद बल्ले से भी 34 रन बनाया। उन्होंने हरमनप्रीत कौर का बल्लेबाजी में साथ दिया और मुकाबले में जीत हासिल की। अमनजोत कौर के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

मुंबई इंडियंस का पॉइंट्स टेबल

इस मुकाबले में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को जीत लिया और इस जीत के बाद वो पॉइंट्स टेबल में अब दूसरे स्थान पर हैं।