IPL 2025 MI Schedule: 23 मार्च को CSK से मुबंई इंडियंस खेलेगी इस सीजन का पहला मुकाबला ; MI का पूरा शेड्यूल हुआ जारी

आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुवात बहोत जल्द होने वाली है। इस बार के सीजन में फैंस को काफी रोमांच मिलने वाली है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है जिसमें पांच बार की चैंपियन बनने वाली टीम मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी।

मुंबई इंडियंस का पहला मैच

मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जायगा। इन दोनों टीमों के बीच हमेशा से काफी बेहतरीन मैच देखने को मिला है क्यों के दोनों टीमों के पास खूब सारे फैंस हैं। फैंस अपने-अपने टीम को चियर्स करेंगे और दोनों टीमों में हमेशा से काटों का टक्कर हुआ है। इस मुकाबले से पहले फैंस काफी उत्साहित है। ये दोनों टीम 23 मार्च के बाद एक बार फिर से 20 अप्रैल को आमने सामने होंगी।

मुंबई इंडियंस का पूरा मैच शेड्यूल

मुंबई इंडियंस के पूरे शेड्यूल की बात करें तो मुंबई कुल 14 लीग मैच खेलेगी। पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में, दूसरा मैच 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में, तीसरा मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई में, चौथा मैच 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ में, पांचवां मैच 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुंबई में , छठा मुकाबला 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से दिल्ली में ,सातवां मुकाबला 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से मुंबई में , आठवां मुकाबला 20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई में ,नौवां मुकाबला 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से हैदराबाद में , दसवां मुकाबला 27 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई में ,एग्यारवा मुकाबला 1 मई को राजस्थान रॉयल्स से जयपुर में , बारवां मुकाबला 6 मई को गुजरात टाइटंस से मुंबई में , तेरवां मुकाबला 11 मई को पंजाब किंग्स से न्यू चंडीगढ़ में और आखरी लीग मुकाबला जो की 15 मई को दिल्ली कैपिटल्स से मुंबई में खेला जायगा।

मुंबई इंडियंस के घर और घर से बाहर मैच

इस सीजन में मुंबई इंडियंस कुल 14 मैच खेलेगी, जिनमें 7 मैच होम ग्राउंड और 7 अवे मैच शामिल हैं। होम मैच में मुंबई वानखेड़े स्टेडियम की पिच का फायदा उठाएगी। वहीं अवे मैचों में मुंबई को अलग-अलग परिस्थितियों में अपने खेल को ढालना होगा। आखिरी लीग मैच मुंबई 15 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।