WPL 2025: मुंबई ने हासिल की इस सीजन की पहली जीत खोला खाता, गुजरात को 5 विकेट से हराकर पहोची सीधा दसूरे स्थान पर

वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने अपना जीत का खाता खोल लिया है। पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में गुजरात को जबरदस्त तरीके से हराकर शानदार 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। मुंबई ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को मात्र 16.1 ओवर में चेज कर लिया।

गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी

इस मुकाबले में गुजरात की शुरुवात बेहद खराब रही थी। गुजरात की ओपनर बल्लेबाज बेथ मूनी मात्र 1 रन पर आउट होगइ और लौउरा वोल्फर्ट भी केवल 4 रन ही बना सकीं। गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर इस समय काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन इस मुकाबले में उनका बल्ला भी नही चला और केवल 10 गेंदों से 10 रन बनाकर आउट हो गयी। गुजरात की तरफ से हरलीन देओल ने 32 रन की पारी खेली उनके अलावा किसी का बल्ला नही चला जिससे टीम केवल 120 रन हे बना सकी।

मुंबई की जबरदस्त गेंदबाजी

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और गुजरात को मात्र 120 रनों के स्कोर पर रोक दिया। मुंबई की ओर से हेली माथूस ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 16 रन देकर 3 विकेट चटकाया जबकि ब्रंट ब्रांड और एमेलिया कर्र को 2 -2 विकेट मिले। मुंबई की तरफ से शबनम स्माइल ने 4 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 1 विकेट लिए। अमनजोत कौर को भी 1 विकेट मिली।

मुंबई इंडियनस की बल्लेबाजी

रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों के टारगेट को मात्र 16 ओवर में पूरा कर लिया। मैथयूज ने 19 गेंद का सामना करते हुए 17 रन बनाया जबकि यश्तिका भाटिया ने 10 गेद से 8 रन बनाकर आउट होगई। शुरुवाती झटको के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई ब्रंट ने मात्र 39 गेंद से 57 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अंत में संजना ने 6 गेंदों से नाबाद 10 बनाइ और कमालिनी ने 1 गेंदों से 4 रन मारकर मैच को मात्र 16.1 ओवर में पूरा कर लिया। इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन के चलते हैली मैथयूज को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया।

पॉइंट्स टेबल में मुंबई का स्थान

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन रन रेट के कारण मुंबई प्वाइंट्स टेबल में सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच गई।