नई दिल्लीः शादियों के सीजन में सरसों तेल (mustard oil price) और रिफाइंड जैसे खाद्य पदार्थों की खपत काफी बढ़ गई है, जिसकी खरीदारी को लोग काफी उमड़ रहे हैं. भारतीय बाजारों में सरसों तेल के दाम (mustard oil price) में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है, जिससे लोगों की जेब पर भार बढ़ रहा है. अगर आपकी फैमिली में किसी की शादी-ब्याह या फिर कोई अन्य फंशन है तो सरसों तेल की खरीदारी करने में देरी नहीं करें.
आगामी दिनों में सरसों तेल (mustard oil price) के रेट काफी बढ़ सकते हैं. बाजारों में सरसों तेल (mustard oil price) 140 से 150 रुपये के बीच दर्ज किए जा रहे हैं, जिसकी खरीदारी को लोगों में फिलहाल तो उत्साह बना हुआ है. खरीदारी से पहले आप सरसों तेल के रेट (mustard oil price) नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
सरसों तेल का रेट
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सरसों तेल के रेट (mustard oil price) आप नीचे जान सकते हैं. मुरादाबाद में सरसों तेल की कीमत (mustard oil price) कुल 145 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है. यूपी के लखीमपुर जिले में सरसों तेल (mustard oil price) की अधिकतम कीमत 146 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज की जा रही है. इसके अलावा श्रावस्ती में सरसों तेल का रेट 150 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.
शामिल में सरसों तेल का भाव (mustard oil price) 140 रुपये प्रति लीटर पर बिकता नजर आ रहा है. हरदोई में भी सरसों तेल का रेट (mustard oil price) 148 रुपये प्रति लीटर तक बिक दर्ज किया गया. बुलंद शहर में सरसों तेल का रेट (mustard oil price) 145 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.
रायबरेली में सरसों तेल का भाव 150 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया जा रहा है. भदोही में सरसों तेल का रेट 145 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किया जा रहा है. अंबेडकर नगर में भी सरसों तेल का प्राइस कुल 140 रुपये लीटर तक दर्ज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर
जानकारी के लिए बता दें कि सरसों तेल की कीमतों में रोजाना बदलाव नहीं किया जाता है. हमने जो सरसों तेल के दाम की जानकारी दी है उसका आधार खुदरा बाजार है. मार्केट में विक्रेताओं के आधार पर यह जानकारी पब्लिश की गई है.
वैसे भी हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं बल्कि लोगों को जानकारी मुहैया कराना है. कोराना वायरल संक्रमण काल में सरसों तेल के रेट 210 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किए गए थे, जो उच्चतम रेट रहा था. साल 2020 से 210 रुपये तक सरसों तेल के रेट नहीं पहुंचे हैं.