कर्तव्य पथ पर सेना ने दिखाया करतब, सैन्य ताकत बढ़ने से अब दुश्मन होंगे खामोश

नई दिल्लीः भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) बड़ी ही धूमधमाम के साथ मना रहा है, जिसके चलते स्कूलों, कॉलेजों और अन्य कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजत किए जा रहे हैं. वीर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जा रही है. जगह-जगह भव्य आयोजन परेड और झांकियां निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया जा रहा है.

कर्तव्य पथ पर नौसेना ने दुनिया के सामने अपनी ताकत का एहसास कराया. इस बीच भारतीय तटरक्षक बल की झांकी, स्वर्णिम भारत, विरासत और प्रगति विषय के अंतर्गत तटीय सुरक्षा और समुद्री खोज एवं बचाव पर केंद्रित कर रही है. इसके बाद डीआरडीओ की झांकी ने रक्षा कवच का भी प्रदर्शन किया है. डीआरडीओ की झांकी दुनियाभर ने देखी, जहां जवानों ने अपन करतब प्रदर्शत किया है. नौसेना की झांकी में भारत की समुद्री शक्ति कैमरे पर देखने को मिली.

विरासत और विकास की थीम पर सामाजिक मंत्रालय ने निकाली झांकी

भारत सरकार स्वर्णिम भारत के मिशन पर काम कर रही है. विरासत और विकास थीम पर सामाजिक मंत्रालय की झांकी ने सबका मन मोह लिया. गणतंत्र दिवस पर परेड के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और जनजातीय मामलों के मंत्रालय की झांकी प्रदर्शित की गई.

यह विरासत और विकास’ थीम पर केंद्रित झांकी है. झांकी में महान आदिवासी नेता और समाज सुधारक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव वर्ष की विषयगत झलक पेश की गई है.

मोदी ने गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी दी शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने कहा कि हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. आगे सोशल मीडिया के प्लेटफॉरम एक्स पर लिखा कि यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है.

कांग्रेस प्रमुख ने भी दी बधाई

गणतंत्र के मौके पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पर लिखते हुए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ संविधान की अहमियत समझाने का प्रयास किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से, मैं आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.