बुरे समय में याद रखें नीम करौली बाबा कि ये आदतें, वापस आ जाएंगी खुशियाँ!

Kainchi Dham Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा को कौन नहीं जानता है। आज के समय हर कोई अपनी अर्जी लगवाने बाबा के घर ही पहुँचता है। वहीं, भक्तों को नीम करौली बाबा के प्रति इतनी आस्था है कि हमेशा यहाँ ताँता ही लगा हुआ रहता है। उत्तराखंड में स्थित बाबा के आश्रम में दूर – दूर से दर्शन करने आते रहते हैँ। नीम करौली बाबा के आश्रम में जो भी व्यक्ति दर्शन करने आता है कहते हैँ कि उसे समस्त जीवन कि समस्यायों से छुटकारा मिल जाता है।

रोज उठ जाएँ ब्रह्मा मुहूर्त

नीम करौली बाबा के अनुसार, जो भी व्यक्ति ब्रह्मा मुहूर्त में उठता है उस व्यक्ति के ऊपर सदैव दैवीय शक्तियों कि खास रूप से कृपा बनी रहती है। अगर इस वक़्त आप उठ जाते हैँ तो सकारात्मक ऊर्जा बरकरार रहती है। सुबह के 4 बजे से लेकर सुबह 5 बजकर 30 मिनट के समय को बताते चलें कि ब्रह्मा मुहूर्त कहा जाता है।

शांत रहना सीखें

नीम करौली बाबा के अनुसार अगर मानें तो बताई गई शिक्षा के अनुसार व्यक्ति को शांत रहना चाहिए। मौन और शांत रहने से व्यक्ति के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। हर क्षेत्र में क़ामयाबी पाने के लिए व्यक्ति को बोलने से पहले सोंच समझ लेना चाहिए।

सुबह उठते ही करें ये कार्य

सुबह उठते ही सबसे पहले व्यक्ति को अपनी हाथ कि हथेलियों के अग्र भाग के दर्शन करना चाहिए। कहा जाता है कि हाथ कि हथेलियों में माँ लक्ष्मी जी का वास होता है।वहीं, समृद्धि – ऐश्वर्य, क़ामयाबी एक संग पाने के लिए सुबह के समय स्नान करें और अपने ईष्ट देव कि विधि विधान से पूजा करें और दीपक जलाएं।