नए आयकर बिल को कैबिनेट की हरी झंडी! होंगे ऐसे बदलाव कि झूम उठे लोग

नई दिल्लीः वित्तीय साल 2025-2026 (finance year) का पूर्ण बजट पेश करते हुए केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स पर नया कानून (income tax new act) बनाने का ऐलान किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कैबिनेट (union cabinet)  ने नए टैक्स बिल (new tax bill) को मंजूरी दी है, जिसे जल्द ही संसद के लोकसभा सदन में पेश किया जा सकता है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) ने सोमवार को नए टैक्स विधेयक (new tax bill) को संसद के पटल रख सकती हैं.

इस बिल को लोकसभा की स्थाई समिति के समक्ष भी भेजे जाने की उम्मीद लगाई जा रही है, जिसके बाद इस पर चर्चा होगी. टैक्स पर नया कानून बनने से लोगों को कुछ आसानी देखने के लिए मिलेगी. नए टैक्स बिल से संबंधित जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में ध्यान से जान सकते हैं.

नए टैक्स बिल से क्या होंगे बदलाव

सूत्रों के मुताबिक, नया आयकर बिल (new income tax bill) लागू किया जाता है तो कई बड़े बदलाव देखने को मि सकते हैं. इसके बाद इनकम टैक्स के नियमों (income tax rull) से जुड़ी परी शब्दावली ही बदल कर रह जाएगी. बताया जा रहा है कि नए बिल के कानून नने के बाद कई पुराने शब्दों को या तो हटा दिया जाएगा, या बदलने का काम होगा.

इसमें असेस्टमेंट ईयर के स्थान पर टैक्स ईयर का यूज किया जा सकता हहै. इसी तरह कई और भी शब्दों को बदलने की बात चल रही है. पीटीआई के अनुसार, नए आय टैक्स बिल को अगले सप्ताह सदन में रखा जा सकता है. इससे आम आदमी को टैक्स की बातें समझने में काफी आसानी होगी

आम आदमी को मिलेगी राहत

मीडिय रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर (income tax) पर नया कानून लागू होते ही इंग्लिश हुकूमत के कई शब्दो को शब्दाबली से हटा दिया जाएगा. कई ऐसे शब्द हैं जिनका इस्तेमाल 60 साल किया जा रहा है, जिन्हें समझने में आम नागरिकों को दिक्कतें होती हैं. सरकार का मकसद है कि इनकम टैक्स के नियमो में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा को भी आसान बनाया जाए. जिससे इंसान इसे आराम से समझ से.

12 लाख तक कोई टैक्स नहीं

जानकारी के लिए बता दे कि 1 फरवरी 2025 को आम बजट पेश करते हुए केंद्र सरकार ने बड़े ऐलान किए थे. सरकार ने सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री करके चौंका दिया था. मिडिल क्लास को यह सबसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है.