नई दिल्ली: इस टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक 5 दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान टीम पाकिस्तान को अपने ही घर में करारी हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने उन्हें बुरी तरह हरा दिया है. इस खिताबी मुकाबले को कीवी टीम ने 5 विकेट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. शुक्रवार 14 फरवरी को कराची में हुए इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रनों का लक्ष्य रखा था. न्यूजीलैंड ने 28 गेंद शेष रहते इसे आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे विलियम ओ राउरके. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच में 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट लिए.
कीवी टीम ने दिया अंजाम
फाइनल में पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. लेकिन इसका पीछा करते हुए टीम ने दूसरे ही ओवर में ओपनर विल यंग का विकेट खो दिया. इसके बाद पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने रन बनाना मुश्किल हो गया. हालांकि, केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने धैर्य दिखाया. दोनों बल्लेबाज धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाते रहे और दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. लेकिन 18वें ओवर में केन विलियमसन 34 रन बनाकर सलमान आगा का शिकार बने.
टीम की कमान संभाली
108 रन के स्कोर पर कॉनवे भी आउट हो गए. उन्होंने 48 रन बनाए. इसके बाद डैरिल मिशेल और टॉम लैथम ने टीम की कमान संभाली. मिचेल और लैथम ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़े. इस साझेदारी से मैच न्यूजीलैंड की पकड़ में आ गया. हालांकि 195 के स्कोर पर मिशेल भी आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 58 गेंदों में 57 रनों की अहम पारी खेली. वहीं लैथम ने 64 गेंदों में 56 रन बनाए और 232 रन के स्कोर पर आउट हुए. अंत में ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने आसानी से बाकी रन बनाकर मैच जीत लिया.
फाइनल में दिखी बेबस
बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, पाकिस्तान की टीम दोनों ही विभाग में बेबस नजर आई। मैच में ज्यादातर समय कीवी टीम का दबदबा देखने को मिला. पहली पारी के दौरान कीवी टीम के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज मुश्किल में नजर आए. 54 रन के स्कोर पर तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. हालांकि कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने 88 रनों की साझेदारी की. लेकिन उनकी जोड़ी टूटने से पाकिस्तानी टीम बिखरी हुई नजर आई. रिजवान 142 के स्कोर पर 5वें विकेट के रूप में आउट हुए. इसके बाद बाकी बल्लेबाज सिर्फ 100 रन ही जोड़ सके. यही स्थिति गेंदबाजी के दौरान भी हुई. पहले 10 ओवर के बाद कीवी टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया.