Nitish kumar pragati yatra ara: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर जिले को 406 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 307 योजनाओं की सौगात दी। जगदीशपुर प्रखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर से 406.56 करोड़ रुपये की कुल 307 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

जगदीशपुर के ककिला पंचायत की बदल जायेगी सूरत
नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में भोजपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के ककिला पंचायत में 667.56 लाख रुपये की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, भोजपुर के परिसर विकास एवं एक बॉक्स कल्वर्ट सहित पहुंच पथ का उद्घाटन किया। साथ ही 535.27 लाख रुपये की लागत से कृषि कार्य हेतु 11 केवी डेडिकेटेड फिडर का भी उद्घाटन किया। फिर मुख्यमंत्री ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के असैनिक सह प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया।

सीएम नीतीश कुमार के स्वागत में गाए गए स्वागत गीत
भोजपुर मुआयना के दौरान मुख्यमंत्री ने कंक्रीट टेक्नोलॉजी प्रयोगशाला, मृदा यांत्रिकी और नींव प्रयोगशाला, हाइड्रोलिक्स और द्रव यांत्रिकी प्रयोगशाला, समार्ट क्लास स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, ककिला के परिसर में मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी की रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत गीत गाकर उनका अभिनंदन किया और उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया। भोजपुर जिला अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
लाभुकों को सीएम नीतीश ने दी आर्थिक मदद
जीविका दीदी और विभिन्न विभागों की ओर से ककिला ग्राम में लगाये गये स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में प्रथम किश्त की राशि 3 करोड़ 20 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 20779 जीविका स्वयं सहायता समूह का वित्त पोषण हेतु 203 करोड़ 76 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 2115 लाभार्थियों को परिसंपत्ति का वितरण के तहत 9 करोड़ 54 लाख 69 हजार 600 रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया।