Nothing Phone 2a : Nothing ने लांच किया बेहतरीन डिजाइन वाला स्मार्टफोन, पूरा फीचर्स जाने

Nothing Phone 2a : स्मार्टफोन की दुनिया में Nothing अपने यूनिक डिजाइन वाले स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है , इसके डिजाइन में आपको ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलती है जो दूसरे से यूनिक बनाती है , तो इस क्रम में Nothing ने एक और नया स्मार्टफोन Nothing Phone 2a लांच कर दिया है…..

Nothing Phone 2a की फीचर्स और बनावट:

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फ्लेकिसबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है।

फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स तक है और आउटडोर में यह फोन 1100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। वहीं, इस फोन की टिपिकल ब्राइटनेस 700 निट्स तक मिलेगी, जिसमें आपको किसी भी कॉन्टेंट को पढ़ने या देखने में दिक्कत नहीं होती है , साथ ही इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है, जो 4nm Gen 2 TSMC प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक है। इस ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर आपको मल्टी-टास्किंग और गेमिंग के दौरान अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है।
इसमें 3 साल तक सॉफ़्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.

फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। Nothing Phone 2a का डायमेंशन 161.74 x 76.00 x 8.55mm (height x width x thickness) और वजन 190.00 ग्राम है। फोन को Black और White कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

Nothing Phone 2a का डिजाइन :

इस स्मार्टफोन में भी अपने पहले दोनों फोन की तरह ट्रेडमार्क डिजाइन का इस्तेमाल किया है। फोन के बैक में आपको Phone 1 और Phone 2 की तरह ही ट्रांसपैरेंट बैक पैनल मिलेगा। नथिंग ने इस बार अपने बैक पैनल में स्क्रेच प्रूफ पैनल इस्तेमाल किया है। फोन के बैक पैनल पर आसानी से स्क्रैच या कोई निशान नहीं पड़ता है।

Nothing Phone 2a का बैटरी लाइफ :

इस स्मार्टफोन ने 5500 mAh की बैटरी देखने को मिलती है , जो 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है , कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने पर यह फोन 1 से 1.5 दिन तक चलता है ।

Nothing Phone 2a में कैमरा डिजाइन:

इस स्मार्टफोन में अगर रियर कैमरा की बात करें तो डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और EIS फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Nothing Phone 2a का कीमत :

यह स्मार्टफोन आपको 23,999 रुपए की कीमत में उपल्ब्ध है ,जिसे की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीदा जा सकता है ।