नई दिल्ली: आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस बिकने वाली है. इसमें बड़ी हिस्सेदारी अब अहमदाबाद स्थित कंपनी टोरेंट ग्रुप की होगी। इसे लेकर जल्द ही आधिकारिक तौर पर सबकुछ सामने आ सकता है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक टोरेंट ग्रुप सीवीसी कैपिटल्स पार्टनर्स से गुजरात टाइटन्स में 67 फीसदी हिस्सेदारी ले सकता है. सीवीसी कैपिटल्स पार्टनर्स ने साल 2021 में 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस टीम को खरीदा था.
नए मालिक का होगा दखल?
रिपोर्ट्स की मानें तो टोरेंट ग्रुप और सीवीसी कैपिटल्स पार्टनर्स के बीच डील जल्द ही फाइनल हो सकती है। फिलहाल कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. डील फाइनल होते ही टीम के नए मालिक का दखल आईपीएल 2025 में भी देखने को मिल सकता है.
गुजरात टाइटंस ने 2022 में जीता था IPL खिताब
गुजरात टाइटंस आईपीएल की सबसे महंगी टीमों में से एक है. 2021 में सीवीसी कैपिटल्स पार्टनर्स ने इसे खरीदा। इस टीम ने 2022 में आईपीएल का पहला सीजन खेला और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में विजेता बनी।इसके बाद आईपीएल 2023 में यह टीम फाइनल तक पहुंची. जबकि आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस को 8वें नंबर पर रहकर संतोष करना पड़ा. गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता एक लाख से ज्यादा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है.
41000 करोड़ की कंपनी टॉरेंट ग्रुप
टोरेंट ग्रुप की कंपनी वेबसाइट के मुताबिक इसकी कुल वैल्यूएशन 41000 करोड़ रुपये है. यह कंपनी भारत की शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से एक है, जिसकी दो सहायक कंपनियाँ हैं – टोरेंट पावर और टोरेंट फार्मा। सुधीर मेहता टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं। लेकिन आईपीएल में निवेश से जुड़े कंपनी के मसले उनके बेटे जीनल मेहता के पास हैं.
गुजरात के ‘टाइटंस’ हैं ये खिलाड़ी
वर्तमान में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुबमन गिल हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. इसके अलावा गुजरात टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जोस बटलर और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा.