काव्या मारन की नई टीम: अब ‘द हंड्रेड’ लीग में भी दिखेगी सनराइजर्स की धमक! काव्या मारन ने खरीदी हंड्रेड लीग की बड़ी टीम

भारतीय क्रिकेट में एक नया नाम जो की काफी तेजी से उभर रहा है, और वह हैं सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन। IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद अब काव्या ने इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड’ लीग में एक टीम खरीद ली है। काव्या मारन ने इस बार नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम को खरीदा है।अब भारतीय मालिकों की पकड़ विदेशी लीगों में और भी जयादा मजबूत हो गई है।

द हंड्रेड लीग में काव्या मारन की एंट्री

इंग्लैंड में खेले जाने वाले लीग द हंड्रेड क्रिकेट का एक अनोखा फॉर्मेट है। इस फॉर्मेट को द हंड्रेड कहा जाता है क्यूंकि इस फॉर्मेट में 100 बॉल का खेल होता है। हर टीम के गेंदबाज जयादा से जयादा 20 बॉल फेक सकते है। इस फॉर्मेट में गेंदबाज का ओवर 5 गेंदों का होता है और एक गेंदबाज लगातार 10 बॉल भी फेक सकता है।यह फॉर्मेट T20 से भी छोटा होता है। इस लीग में अब काव्या मारन की टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कौन हैं काव्या मारन

आप IPLके फैन है तो आपने काव्या मारन का नाम जरुर सुना होगा। काव्य मरण सनराइजर्स हैदराबाद की CEO हैं। काव्या मारन, सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं। सन नेटवर्क भारत के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क्स में से एक है, और अब उनका फोकस क्रिकेट की दुनिया में भी बढ़ता जा रहा है।

इंडियन फ्रेंचाइजी मालिकों का विदेशी लीगों में दबदबा

काव्य मरण के अलावा भारतीय क्रिकेट टीमों के मालिक विदेशी लीग में भी इंटरेस्ट ले रहे हैं। अगर हम भारतीय क्रिकेट टीमों के मालिक की विदेशी लीग में पकड़ की बात की जाए तो द 100 लीग जो कि इंग्लैंड में खेला जाता है वहां नॉर्दर्न सुपर चार्ज काव्य मारन ने खरीदी है। SA20 (साउथ अफ्रीका) में खेला जाता है और यह सनराइजर्स ईस्टर्न केप जो की SRH मालिक की है। ILT20 जो की यूएई का लीग है और इसमें MI एमिरेट्स जो की मुंबई के मालिक की टीम है। CPL जो की वेस्टइंडीज में खेला जाता है और यहा त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम जो की कोलकाता के मालिक के टीम है। एमएलसी अमेरिका में खेली जाने वाले लीग जिसमे LA नाइट राइडर्स जो की कोलकाता के मालिक की टीम है।