अब सस्ते में बरबन व्हिस्की पीने का मिलेगा मौका, इंपोर्ट ड्यूटी में की कटौती

नई दिल्ली: अमेरिका के साथ भारत ने व्यापारी समझोते को लेकर तैयारी शुरू की है। इस बीच भारत ने ने बरबन व्हिस्की का आयात शुल्क कम कर 50 प्रतिशत किया। ये पहले 150 प्रतिशत हुआ करता था। बरबन व्हिस्की अपने टेस्ट के लिए मशहूर है।

भारत में होता है बार्बन व्हिस्की का निर्यात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत से ठीक पहले 13 फरवरी को बरबन व्हिस्की में सीमा शुल्क में कटौती को लेकर अधिसूचना जारी हुई। वहीं शराब के आयात पर किसी तरह की कटौती नहीं की गई है। इनमें 100 प्रतिशत शुल्क लगने की उम्मीद है।

अमेरिका तो भारत में व्हिस्की का बड़ा निर्तायक माना जाता है। बरबन व्हिस्की का हिस्सा तो सबसे बड़ा निर्यातक के तौर पर जाना जाता है। कुल बरबन व्हिस्की का एक चौथाई हिस्सा तो अमेरिका से आयात होता है।

बरबन व्हिस्की के आयात पर लगेगा सीमा शुल्क

राजस्व विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बरबन व्हिस्की के आयात पर सीमा शुल्क लगाया जाएगा। भारत की बात करें तो 2023-24 में 25 लाख अमेरिकी डाॅलर मूल्य की व्हिस्की का निर्यात हुआ था।

हार्ले डेविडसन का दिखेगा जलवा

डोनाल्ड ट्रंप के जवाही टैरिफ पर जोर देने को लेकर इस चर्चा की चर्चा शुरू हो गई है कि अमेरिका दोबारा से भारत में फिर जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस महीने की शुरुआत के दौरान पेश हुए बजट में आयातित महंगे बाइक में कस्टम ड्यूटी में कटौती लगाई दी गई है ताकि उनका आयात पूरी तरह से सस्ता हो जाए।

इस दौरान भारतीय साझेदार हीरा मोटरकाप के साथ मिलने के बाद केवल एक ही माॅडल एक्स 400 बेच रही हार्ले डेविडसन ने भारत में 13 माॅडल को उतारा गया था। लेकिन कंपनी ने कुछ निजी वजहों के चलते ही अपना मैन्यूफैक्च और सेल्स को बन्द कर दिया था। इससे मार्केट पर काफी प्रभाव पड़ा है।