नई दिल्ली: अब जियो भारत इस्तेमाल कर रहे मर्चेंट को उनके द्वारा रिसीव करने वाले यूपीआई पेमेंट की जानकारी देने वाला बाॅक्स रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिलायंस जियो द्वारा शानदार फीचर जियो साउंड पे की शुरूआत की। रिलायंस जियो का ये सिस्टम साउंड पूरी तरह से मुफ्त किया गया है। जियो का साउंड पे वाला फीचर यूपीआई पेमेंट को लेकर बिना कोई साउंड बाॅक्स, इंस्टैंट, मल्टीलैंग्वेज आडियो के बारे में जानकारी देता है।
रिलायंस जियो की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक छोटे मर्चेंट एक साउंड बाॅक्स को लेकर 125 रूपये महीने में भुगतान कर देते हैं। वहीं अब जियो साउंड के द्वारा साउंड पे मुफ्त में उपलब्ध होने की वजह से जियो भारत यूजर्स को आसानी के साथ 1500 रूपये तक बचत के तौर पर आसानी के साथ बचा सकते हैं।
जियो को लाॅन्च हुआ ज्यादा समय
रिलायंस जियो कंपनी को जियो भारत लाॅन्च किए हुए काफी अधिक समय हो चुका है। ये दुनिया के शानदार 4जी फोन में शामिल है जिसकी कीमत 699 रूपये बताया गया है। जियो भारत की बात करें तो जानकारी के मुताबिक J1, B2, B1, K1, Karbonn, V2, V3 और V4 फोन को शामिल किया गया है।
फोन में मिलेगी खास सुविधा
फोन में आप 455 से अधिक चैनल को आसानी से एक्सेस करने की सुविधा मिल रही है। इसमें आपको प्री-इंस्टाल्ड जियो सिनेमा के अलावा सावन और जियो पे दिया गया है। इसमें आपको यूपाई पेमेंट भेजने का फीचर मिल रहा है। जियो फोन में 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको कैमरा भी दिया गया है।
जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने जानकारी दिया है कि जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए टेक्नाॅलाजी का इस्तेमाल करने में भरोसा भी करती है। कंपनी ये भी मानती है कि देश का दिल जिसका मतलब है कि इसके मेहनती उद्यमियों तक आसानी से पहुंच पाए।