पहली बार फर्राटा भरती दिखी OLA की Electric Bike, रेंज सुन घूम जाएगा दिमाग, जानें कीमत

नई दिल्ली: OLA कंपनी अब Elcteric Scooter तक ही सीमित नहीं बल्कि जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) की डिलीवरी शुरू करने पर विचार कर रही है. कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल  (electric motorcycle)की लॉन्चिंग तो अगस्त 2025 को चुकी है, लेकिन अभी किसी भी शहर में इसकी डिलीवरी शुरू नहीं की गई थी. इस Electric Two Wheeler की रेंज भी काफी जबरदस्त रहने वाली है.

OLA की रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) को ग्राहकों को बीच काफी अच्चा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है. दूसरी तरफ कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया हैंडल पर रोडस्टर एक्स के प्रोडक्शन की एक झलक भी शेयर कर दी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक का लुक काफी गजब है. फोटो और वीडियो क्लिप में सीईओ पीछे एक महिला को बैठाकर सड़क पर दौड़ाते हुए दिख रहे हैं. इस स्कूटर की आप खरीदारी करना चाहते हैं तो थोड़ा सा इंतजार और करना पड़ेगा.

रोडस्टर का लुक देख लोगों का धड़का दिल

OLA की रोडस्टर बाइक का लुक देख लोगों का भी दिल धड़क रहा है. वीडियो क्लिप में देख सकते हैं कि, इसमें डबल क्रैडल फ्रेम है, जिसमें बिल्कुल अलग ही तरीके से बैटरी पैक भी लगा हुआ है. बैटरी के नीचे और फुटपेग के करीब मोटर भी शामिल की गई है. यह पारंपरिक चेन-ड्राइव सिस्टम से जुड़ी हैं. इसके साथ ही सेटअप टेलिकोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग पर टिका हुआ है.

वहीं, रोडस्टर एक्स में MRF के टायर हैं जो काफी मजबूत माने जा रहे हैं. सबसे खास बात कि 17-इंच के टायर जोड़े गए हैं. OLA ने वैसे तो इस रोडस्टर बाइक को अगस्त 2024 में मार्केट में उतार दिया था, लेकिन सभी को इसकी डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार है. रोडस्टर एक्स को तीन अलग-अलग बैटरी पैक 2.5kWh और 3.5kWh और 4.5 kWh के साथ गर्दा मचाती नजर आएगी.

इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत

OLA की रोडस्टर इलेक्ट्रिक एक्स की कीमत की बात करें तो 74,999 रुपये से आरंभ होकर 99,999 रुपये तक निर्धारित की गई है. वहीं, रोडस्टर मॉडल का प्राइस 1.05 लाख रुपये से शुरू होकर 1.40 लाख तक तय की गई है. इसके अलावा रोडस्टर प्रो का प्राइस 2 लाख रुपये से 2.50 लाख रुपये तक तय किया गया है.

हालांकि, यह सभी एक्स शोरू प्राइस हैं. इन बाइक्स के फीचर्स भी एकदम कमाल के लिए हैं. टॉप स्पीड भी 194 किलोमीटर तक निर्धारित है. इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 579 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है.