नई दिल्ली: भारत में साइबर अपराधी नए तरीकों से लोगों को अपनाने का प्रयास किया है। अब वह काॅल मर्जिंद टेकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में बिना ओटीपी बताए ही पैसा गायब रहता है। कई लोगों ने शिकायत कर दी है कि एक फोन काॅल को रिसीव करने के साथ उनके खाते से पैसा निकाल लिया गया। साइबर ठग काॅल पर मैसेज करने के दौरान यूजर्स से काॅल मर्ज करने को बोलते है । इसके बाद वह यूजर्स से ओटीपी प्राप्त करते हैं।
NPCI ने यूजर्स से सतर्क रहने को लेकर खास अपील कर दी है। आइए इस स्कैम के बारे में जान लेते हैं विस्तार से ।
कैसे ठगी को देते हैं अंजाम
साइबर ठग मर्जिंग टेक्नीक का इस्तेमाल करने के बाद धोखा देने लगते हैं। वह किसी अंजाम नंबर से काॅल कर दावा भी करते हैं कि उनको कही से फोन आया है। वहीं वह ये भी बोलते हैं कि दोस्त को लाइन पर जोड़ने जा रहे हैं। आप जैसे ही काल को मर्ज करने लगते हैं तो आपका ओटीपी भी पूरी तरह से सुन लेते है। आज के दौर में ओटीपी मैसेज या काॅल के जरिए दिया जाता है। जब आप काॅल को मर्ज करते हैं तो ठग आपका ओटीपी को सुनकर आपके खाते से पैसा निकाल देता है।
NPCI ने सतर्क रहने को लेकर कर दी अपील
एनपीसीआई ने काॅल मर्जिंग से बचने को लेकर सतर्क रहने की सलाह दिया है। अंजान नंबरों पर काॅल को मर्ज नहीं करना चाहिए और कोई ये करने को बोलता है तो उसकी पहचान की पुष्टि तक करना चाहिए। बैंक या फिर कोई भी आधिकारिक सेवा ओटीपी नहीं देती है इसलिए आपको कोई काॅल पर ओटीपी पूछ रहा है तो सतर्क रहना चाहिए। इससे फ्राॅड को अंजाम दिया सकता है। आप कुछ चीजों को फाॅलो करने के बाद इससे आसानी के साथ बच पाएंगे।