OnePlus 13: स्मार्टफोन की स्मार्ट दुनिया में OnePlus ने एक बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन OnePlus 13 लांच किया है , कंपनी ने ‘फ्लैगशिप किलर’ की पहचान को बरकरार रखते हुए कंपनी ने नए स्मार्टफोन को बेहद ही पावरफुल प्रोसेसर, एडवांस कैमरा और स्टाइलिश लुक के साथ पेश किया है , तो आइए जानते है फूल डिटेल्स….
OnePlus 13 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स :
इस स्मार्टफोन में आपको 6.82 इंच का 2k+AMOLED डिसप्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है ,नप्लस 13 5जी फोन 3168 × 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.82-इंच की 2K+ स्क्रीन सपोर्ट करता है, साथ ही इसमें Snapdragon 8 Elite प्रॉसेसर के साथ एंड्रॉयड 15 स्पोर्टेबल है , यह LTPO AMOLED पैनल पर बनी है जिसपर पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 2160Hz PWM डिमिंग, 4500nits पिक ब्राइटनेस और डॉल्बी विज़न आउटपुट प्राप्त होता है। इस फोन की स्क्रीन अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसके क्रिस्टल शिल्ड super ceramic glass से प्रोटेक्ट किया गया है।
अगर इसके बैटरी लाइड की बात करें तो इस डिवाइस में 6000 mAh ki बैटरी लाइफ मिलती है , जिसमें 100W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 50w वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है ।
OnePlus 13 कैमरा डिजाइन :
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 13 स्मार्टफोन Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन ओआइएस सेंसर दिया गया है जो 23mm फोकल लेंथ सपोर्ट करता है। इसके साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलता है।
OnePlus 13 के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह Sony IMX615 सेंसर है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है। वनप्लस 13 का कैमरा 120x digital zoom, 6x in-sensor ज़ूम, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और 3.5cm macro शॉट्स लेने की काबिलियत रखता है।
OnePlus 13 के कुछ स्मार्ट फीचर्स :
- वनप्लस 13 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें DisplayMate A++ रेटिंग वाली स्क्रीन लगी है।
- इस फोन में 4-microphone और Dolby Atmos वाले Stereo speaker मिलते हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस 13 NFC, Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 सपोर्ट करता है जिसके साथ USB Type-C 3.2 Gen1 भी मिलता है।
- इस फोन में 4-microphone और Dolby Atmos वाले Stereo speaker मिलते हैं।
- वनप्लस 13 देश का पहला स्मार्टफोन है जो 5.5G सपोर्ट करता है।
OnePlus 13 की कीमत :
अगर हम इस पावरफुल स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत कुछ इस प्रकार है –
12GB RAM + 256GB Storage = 69,999 रुपये
16GB RAM + 512GB Storage = 76,999 रुपये
24GB RAM + 1TB Storage = 89,999 रुपये