OnePlus Nord N40 : किफायती कीमत में ये है OnePlus का बेहतरीन स्मार्टफोन

OnePlus Nord N40 : OnePlus ने एक बहुत ही शानदार स्मार्टफोन OnePlus Nord N40 लेकर मार्केट में आया है , जो कि एक बहुत ही पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन होने के साथ साथ बेहतरीन कैमरा फीचर्स लेके आता है , आइए जानते है , पूरी जानकारी …..

OnePlus Nord N40 के फीचर्स और डिजाइन :

इस समार्टफोन को शानदार फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ बनाया हैं, जिसमे 6.5 इंच का डिसप्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के सुरक्षा के साथ मिलता है , इस स्मार्टफोन का वजन 192 ग्राम है जो कि, Octa Core प्रोसेसर के साथ आता है । इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 2 कलर ऑप्शन मिलते है, जिसमें Midnight Black, Frost Blue शामिल है ।

साथ ही इस स्मार्टफोन में सबसे अच्छी और हाई स्पीड में चलने वाला 8GB और 128GB | 256GB टरनल स्टोरेज दिया हैं ,जो कोई भी काम को बड़े ही आसानी से हेंडल कर सकते हैं। इसके आलावा इसमें एक्सटेंडेड स्टोरेज की सुविधा भी दिया हैं।

OnePlus Nord N40 की बैटरी लाइफ :

यह स्मार्टफोन यूजर्स को 5000 mAh की बैटरी लाइफ प्रदान करती है , जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है ।

OnePlus Nord N40 में कैमरा स्पेसिफिकेशन:
इस डिवाइस मे रियर कैमरा 64MP (Wide) और 8 MP(Ultrawide) मिलता है , जबकि फ्रंट कैमरा में 16MP का कैमरा सपोर्ट मिलता है ।

OnePlus Nord N40 की नेटवर्क और कनेक्टिविटी:

इस फोन में स्टीरियो ऑडियो, Wi-Fi , ब्लूटूथ 5.3, फिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास तथा कलर स्पेक्ट्रम सेंसर भी शामिल किया गया हैं, जिससे कि स्मार्टफोन थोड़ा हल्का है ,जिसे अपने पॉकेट तथा में बड़े ही आसानी से Carry कर सकते हैं।

OnePlus Nord N40 की कीमत :

इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजारों में कीमत इस प्रकार है –

  • OnePlus Nord N40 8GB RAM, 128GB, Midnight Black Rs. 22,999 रूपये
  • OnePlus Nord N40 8GB RAM, 256GB, Frost Blue – 25,999 रूपये