नई दिल्ली: मशहूर फूड डिलीवरी कंपनी स्वगी ने रेस्तरां पर पार्टनर्स को 2 प्रतिशत एक्सट्रा शुल्क चुकाने को लेकर नोटिस भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक यह नई फीस 16 2025 फरवरी से लागू होना है। यह शुल्क रेस्तरां पेमेंट से आटोमेटकली काट लिया जाना है। जानकारी के मुताबिक फूड डिलीवरी सिस्टम को इस फैसले से पूरी इंडस्ट्री से हड़कंप मचा हुआ है। आइए मामले को लेकर जानकारी बताने वाले हैं।
स्विगी ने रेस्तरां पार्टनर्स को भेज दिया मेल
जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी को 400 रेस्तरां मालिकों को ईमेल भेजा जा चुका है जिसमें एक नए एकस्ट्रा कलेक्शन को लेकर जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक स्वगी आमतौर को लेकर रेस्तरां से 15 प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक कमीशन ले रहा है, जिसमें जीएसटी को भी शामिल किया गया। ऐसे में एक्सट्रा चार्ज की मदद से रेस्तरां के मालिकों को लेकर प्लेटफाॅर्म में 2 प्रतिशत की पेमेंट करना होता है।
NRAI और FHRAI ने जाहिर की चिंता
इस फैसले का प्रभाव मार्केट में देखने को मिला है। । National Restaurant Association of India ने स्वगी से इसको लेकर जानकारी दी है। एनआईएआई ने जानकारी दिया है कि रेस्तरां पहले से पेमेंट फीस दे रहा है। इस नए शुल्क को 10 प्रतिशत बिजनेस में लागू किया गया। इसके अलावा रेस्तरां द्वारा मालिकों ने एकस्ट्रा फीस को लेकर परेशानी जताया है। इसकी वजह से उनकी लागत बढ़ जाती है। वहीं रेवेन्यू पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलता है।
आम आदमी की बढ़ी परेशानी
ऐसे में देखा जाए तो एक्सट्रा कलेक्शन का चार्ज आम आदमी पर देखने को मिलेगा। इस वजह से स्वगी और क्यू3 एफवाई2025 में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक स्वगी को वित्त वर्ष के दौरान 2025 की तीसरी तिमारी में 799.08 करोड़ रूपये का नुकसान हो गया है जो पिछले साल के 574 करोड़ रूयपे के नेट लाॅस से काफी अधिक बताया गया है।
कंपनी अपने घाटे को कम करने का कदम उठाने लगी है, लेकिन रेस्तरां इंडस्ट्री इसको लेकर काफी खुश नजर आ रही है। स्वगी का शुल्क रेस्तरां मालिकों के लिए समस्या लाने वाला है। वहीं नुकसान को मैनेज करने के दौरान कीमतों को बढ़ाया जा सकता है।