चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: भारत को हराने के सपने देख रहा पाकिस्तान! पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का बयान हुआ वायरल

चैंपियन ट्रॉफी जो कि 19 फरवरी से शुरू होने वाला है और यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा। आपको बता दे कि भारतीय टीम अपना सारा मुकाबला दुबई में खेलेगी। होने वाले चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय टीम को हराने के सपने देखे हैं। लेकिन क्या पाकिस्तान की टीम भारत को मात दे पाएगी। दे

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल

आईसीसी के द्वारा घोषित किया गया ग्रुपिंग जिसके अनुसार चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम दोनों को एक ही ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा भी कई टीम शामिल है लेकिनइस टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर काफी रोमांच बना हुआ है और यह मुकाबला हमेशा से खास रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान वायरल

इन दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का एक बयान वायरल हो रहा है। जिस बयान में शाहबाज शरीफ ने कहा है कि पकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी में भारत को हराने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत बनाम पाकिस्तान के आंकड़े

अगर दोनों टीमों के आंकड़ों के बारे में बात की जाए तो आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर भारत दबदबा बना रखा है चाहे वह वनडे मुकाबला हो या T20 मुकाबला हो या फिर चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला। भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल वनडे वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत ने सातों मुकाबले में जीत हासिल की है। T20 वर्ल्ड कप में टोटल 7 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 6 मुकाबले में जीत दर्ज की है और वहीं पाकिस्तान ने 1 मुकाबले में जीत हासिल किया है। चैंपियन ट्रॉफी में दोनों टीमों ने 5 मैच खेले हैं जिसमें भारत को 2 मुकाबलों में जीत मिली है वहीं पाकिस्तान को 3 मैच में जीत मिली है। इन मुकाबला से हम यह साफ कह सकते हैं की भारतीय टीम का पाकिस्तान के ऊपर दबदबा रहा है।