PAK vs SA:चैंपियन ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान टीम ने चेज किया सबसे बड़ा टोटल ,अफ्रीका को बुरी तरह हराया… फाइनल में जगह की पक्की

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका का यह मैच फैंस के लिए काफी जबरदस्त और पैसा वसूल मुकाबला रहा। इस मुकाबले में पाकिस्तान में जबरदस्त रन चेस करते हुए साउथ अफ्रीका को चौंका दिया। चैंपियन ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के लिए ये जीत काफी कॉन्फिडेंस लाती है। ट्राई सीरीज का या तीसरा वनडे मैच जो कि कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया जहां दोनों टीमों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अंत में जीत पाकिस्तान को मिली। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफ्रीका ने पकिस्तान के सामने बहोत बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया लेकिन पाकिस्तान की जबरदस्त बल्लेबाजी इस पूरे मैच का माहौल ही बदल दिया।

मुकाबला पर एक नजर

पाकिस्तान बनाम अफ्रीका के इस मुकाबले की अगर बात की जाए तो इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मैच की शुरुआत काफी बेहतरीन तरीके से की। अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासन ने मात्र 56 गेंदों से 87 रन बना दिए जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जबकि ब्रीट्जके और कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी बेहतरीन पारी खेली और ब्रीट्जके ने 83 रन बनाए और टेम्बा बावुमा 82 रन की पारी खेल कर रन आउट हो गये। जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने 50 ओवर में 352 रन बना दिए 5 विकेट के नुक्सान पर लेकिन पकिस्तान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। रनो का पीछा करने उतरी पकिस्तान के शुरुवात कुछ खास नही रही। बाबर आजम ने 19 गेंदों में 23 रन की पारी खेली, और 7वें ओवर में टीम को 57 रन पर पहला झटका मिला बाबर के रूप में । सऊद शकील भी जल्द आउट होगये उसके बाद 11वें ओवर में फखर जमान ने 28 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट होगये।

रिजवान और सलमान की जबर्दस्त बल्लेबाजी

इस पारी में जब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान इस मैच में पीछे हो रही है तब पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। सलमान अली आगा ने 103 गेंद का सामना किया और 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 134 रन बना दिए जबकि मोहम्मद रिजवान ने 128 गेंद का सामना किया और122 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। इस शानदार साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने यह बड़ा टोटल चेंज कर लिया। दोनों ने मिलकर  229 गेंदों में 260 रन की साझेदारी की जो पाकिस्तान के चौथे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी बनी।

पाकिस्तान पहुंची फाइनल में

पाकिस्तान ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को जी लिया और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में टीम पाकिस्तान न्यूजीलैंड से खेलेगी।