खराब क्रेडिट हिस्ट्री को सुधारने के लिए Pan Card की पड़ी जरूरत, तुरंत इन बातों पर दें ध्यान

नई दिल्ली: खराब क्रेडिट हिस्ट्री की वजह से आपको काफी नुकसान हो सकता है। दिल्ली के सुशील पाठक को लोन देने से ही इनकार किया गया। इससे बचने के लिए उन्होंने नया पैन कार्ड बनाने को लेकर योजना बनाया था। इसकी मदद से वह नई पहचान के साथ लोन के लिए आसानी से आवेदन कर पाए। एक गलत तरीका बताया गया था, जिसकी मदद से वह पुरानी क्रेडिट हिस्ट्री को समाप्त करने में लगे हुए हैं।

दो पैन कार्ड बनाने से होगा नुकसान

कई लोगों की बात करें तो वह जानकर दो पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह इनकम को बांटकर आसानी के साथ टैक्स की बचत कर सकेे। या फिर वह गलत दस्तावेज के आधार के साथ ही फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन को पूरा कर पाए। कुछ लोगों का मानना है कि पैन कार्ड की मदद से वह पुराने खराब लोन या फिर डिफाॅल्ट की हिस्ट्री से खुद को बचा पाएंगे।

सरकार की सख्ती का दिख रहा असर

पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं आपको नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पता और पिता का नाम जैसी जानकारी देने को कहा जाता है। अकसर ही लोग जानकारी में बदलाव करने के बाद फर्जी कार्ड बनवाना शुरू करते हैं। आधार से पैन को अनिवार्य करने के साथ ही अब धोखाधड़ी को पकड़ना काफी सरल हो चुका है।

अनजान में कार्ड बनवाने का हो सकता है नुकसान

पैन कार्ड खो जाता है तो लोग नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं। महिलाओं को विवाह के साथ ही नाम बदलने के बाद पुराने पैन कार्ड को अपडेट की जगह पर नया पैन कार्ड बनवाती हैं।

एक से अधिक पैन कार्ड रखने पर लगेगा जुर्माना

इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 139ए के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बस एक ही पैन कार्ड रख सकेगा। अगर किसी के पास एक से ज्यादा पैन कार्ड होते हैं तो धारा 272 के मुताबिक 10,000 रूपये तक का जुर्माना लगता है।

पैन सरेंडर के बाद भी होगी जांच

केवल आनलाइन या फिर आफलाइन प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही अतिरिक्त पैन कैंसल नहीं किया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति को एसेसिंग आफिसर के पास जाकर साफ करना पड़ता है कि दूसरा पैन कार्ड गलती से बनवाया गया।