Numerology: हमेशा ही मूड स्विंग्स और गुस्से का शिकार रहते हैँ इस मूलांक के लोग, जीवन को भी कई बार कर लेते हैँ खराब!

Numerlology: हर एक व्यक्ति के जन्म होने कि मात्र केवल दिनांक से ही उसके बारे में कई सारी बातों का पता लगा सकते हैँ। जैसे कि उस व्यक्ति का स्वाभाव कैसा होगा? क्या वे जीवन में सक्सेस को हासिल कर पाएगा कि नहीं, आदि। केवल जन्म तिथि से ही गहरे से गहरे राज तक बेहद आसानी से जानें जा सकते हैँ।

ऐसे ही आज हम आपको मूलांक 7 के बारे में बताने जा रहे हैँ। मूलांक 7 में जन्मे वे लोग होते हैँ जिनका जन्म किसी भी महीने कि 7, 16 या 25 तारीख़ को हुआ होता है।

मूलांक 7 के लोगों को देखने पड़ते हैँ कई सारे बदलाव:

मूलांक 7 में जन्मे लोग बहुत ही ज्यादा मूडी किस्म के लोग होते हैँ। ये लोगों कि बातों में आकर अपने फैसले को चुटकियों में बदलते रहते हैँ और एक जगह स्थिर होने के आदत इन्हें होती भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: घर में नहीं टिक रहा है पैसा,तो कहीं वास्तु दोष का तो नहीं हो गए हैँ शिकार!

रहते हैँ सदैव चिंतित 

मूलांक 7 में जन्मे लोग अपने आने वाले भविष्य को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते हैँ। ये लोग वर्तमान कि ख़ुशी से खुश नहीं बल्कि कई वर्षों के बाद आने वाले दुख को याद करके दुखी होने होते हैँ।

संगति का पड़ता है कुछ ऐसा असर:

यह भी पढ़ें: Mangal Margi 2025: मंगल दिखाएगा अपनी पूरी ताकत, इन राशियों के जातकों को रखना पड़ेगा खास ख्याल!

मूलांक 7 के लोगों कि एक खराब आदत ये भी होती है कि ये सबको अपनी तरह बेहद नर्म दिल के समझने का भूल करते हैँ, जिसका खामियाजा भी इन्हें भुगतने पड़ता हैँ। मूलांक 7 में जन्मे लोग दरअसल जैसे ही ये घर से बाहर लोगों से मिलते हैँ और सकारात्मता को जड़ से खत्म कर देते हैँ।

होते हैँ बहुत ही ज्यादा खुश और उत्सुक 

ये लोग अकेले रहना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैँ। पल – पल में इनकी जीवन के प्रति जागरण उत्सुकता बढ़ती जाती है। साथ ही ये लोग रिस्क लेने के लिए भी तैयार रहते हैँ।

कठनाई 

मूलांक 7 में जन्मे लोगों को कई तरह से कठनाईयां झेलनी पड़ सकती है। जिस कारण से ये लोग गुस्से और चिड़चिड़े में काफी ज्यादा रहते हैँ।