Numerology: स्वाभाव से काफी ज्यादा गुस्सैल माने जाते हैँ इस मूलांक के लोग, लड़ने के लिए हमेशा रहते हैँ तैयार!

Numerology: सनातन धर्म में अंक ज्योतिष शास्त्र को एक खास प्रकार से मान्यता दे रखी गई है। इस शास्त्र के जरिए से किसी भी व्यक्ति कि जन्म तिथि यानि मूलांक से जीवन में आने वाली आपदाओं और उनके स्वाभाव कि पहचान आसानी से कि जा सकती है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे मूलांक के व्यक्तियों के बारे में बतायेंगे जो कि स्वाभाव से काफी ज्यादा गुस्सैल होते हैँ।

बताते चलें कि मूलांक 4 यानि कि जिस भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने कि 4, 13, 22 या 31 को होता है, उस व्यक्ति का मूलांक 4 होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार अगर मानें तो इन दिनांक में जन्म लेने वाले व्यक्ति का स्वाभाव बहुत ही ज्यादा झगड़ालू किस्म का होता है। क्रोधी स्वाभाव कि वजह से ये हर छोटी – छोटी बात पर मुँह फुला के बैठ जाते हैँ।

ऐसे में जानते हैँ कि मूलांक 4 में जन्म लेने वाले व्यक्ति कि और कौन – कौन सी खामियाँ होती हैँ। साथ ही खूबियों के बारे में भी आज हम आपको बतायेंगे:

मूलांक 4 में जन्म लेने व्यक्ति होते हैँ इस स्वाभाव के:

• मूलांक 4 में जन्मे लोग पैसे खर्च करने में भी बहुत ही आगे रहते हैँ। पैसे खर्च करते समय ये इस बात का ख्याल भी नहीं करते कि आने वाले समय में इनके पैसे बचेंगे कि भी नहीं। ऐसे में इन्हें आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ सकती है।

• मूलांक 4 वाले व्यक्ति दरअसल समय के मुताबिक खुद को ढाल नहीं पाते हैँ। ऐसे में दिन ब दिन इनके दोस्त कम होते जाते हैँ। साथ ही ये लोग एकांत में रहना भी बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैँ।

• मूलांक 4 में जन्म लेने वाले व्यक्ति का जीवन पूर्ण रूप से संघर्षो से भरा रहता है। साथ ही इन्हें ऐसा महसूस होता है कि ये लोग दूसरों से पीछे रहे जा रहे हैँ। जिस कारण से बहुत ही ज्यादा चिंता में भी रहने लग जाते हैँ।

* गुस्सा बहुत ही ज्यादा आने के कारण ये लोग हमेशा किसी न किसी नए विवाद में घिरे से रहते हैँ।

मूलांक 4 में जन्मे लोगों कि जान लें खूबियां भी

*मूलांक 4 में जन्मे व्यक्ति कभी भी अपने बातें जल्दी किसी को नहीं बताते। ये अपने भीतर ही मुश्किल से मुश्किल स्थिति को रखना पसंद करते हैँ।

*इन लोगों को सामाजिक कार्यों में भी विशेष रूचि होती है। ये कभी भी किसी से लालच कि अभिलाशा नहीं रखते हैँ।

*मूलांक 4 में जन्मे लोगों का दिमाग़ भी बहुत ही ज्यादा तेज होता है। ये तर्क वितर्क करने में बहुत ही ज्यादा आगे होते हैँ।