बेहद पत्थर दिल मानें जाते हैँ इस मूलांक के लोग, धन और शोहरत के पीछे रहते हैँ पागल!

Ank Shastra:  जिस भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने कि 7, 16 या 25 तारीख़ को हुआ होता है उनपर भगवान सूर्य देव जी कि विशेष कृपा होती है। ऐसे लोग स्वाभाव से बहुत ही ज्यादा निडर, साहसी होते हैँ साथ ही साथ इनका स्वाभाव काफी ज्यादा जिद्दी भी माना जाता है।  ऐसा भी कहा जाता है कि ये लोग जिस भी चीज को चाह लेते हैँ उसे पूरा करके ही छोड़ते हैँ।

खास बात ये भी है कि इन दिनांक में जन्मे लोगों कि समाज में अपनी एक अलग ही पहचान होती है। पर अगर इनसे कोई इनके विचारों के खिलाफ बात करने के बारे में भी सोंचता भी है तो ये काफी ज्यादा ही क्रोधित हो जाते हैँ। साथ ही चिंता कर- कर के छोटी से छोटी बात को राई का पहाड़ बनाना कोई इनसे सीखे।

यह भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा के दिन कर लें तुलसी से जुड़ा ये एक काम, जीवन भर नहीं होगी धन कि कमी!

धन कि नहीं होती इनके पास कभी कमी 

इन दिनांक में जन्मे लोगों कि अगर आर्थिक स्थिति कि बात कि जाए तो ये काफी ज्यादा धन कमाने के नए नए श्रोतों के बारे में सोंचते हैँ। इन्हें धन जोड़ने का भी काफी ज्यादा सौख होता है। वहीं, ये लोग दान – पुण्य में पैसे खर्च करने के बारे में जरा सा भी नहीं सोंचते। इन्वेस्टमेंट में ये लोग इतने ज्यादा माहिर होते हैँ कि लाइफ में कभी पैसों कि कमी नहीं होती है।

होते हैँ बेहद आजाद विचारों के 

7, 16 या 25 तारीख़ में जन्मे लोग बेहद हंसमुख स्वाभाव के होते हैँ। ये खुद भी खुश रहते हैँ और दूसरों को खुश रखना भी इनकी प्रायोरिटी होती है। इनके सोचने व समझने का कॉमन सेन्स बहुत ही ज्यादा तेज होता है। वहीं, ये किसी के भी अधीन रह कर कार्य करना पसंद नहीं करते हैँ।

वैसे तो आमतौर पर ये लोग काफी ज्यादा शांत स्वाभाव के होते हैँ, लेकिन गलती से इन्हें एक बार गुस्सा आ जाए तो धरती को आसमान में उठा लेते हैँ।

यह भी पढ़ें: रात के समय इत्र या परफ्यूम लगा के जाते हैँ, तो जान लें ये अहम बात!

जिन लोगों का जन्म इन तारीख़ को होता है जान लें उनके बारे में खास बातें:

इन तारीख़ में जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है। अंक ज्योतिष के मुताबिक ये केतु का नंबर होता है।