Numerology: आमतौर पर ये बात तो हम में से बहुत सारे लोग ही जानते होंगे कि प्रत्येक व्यक्ति का स्वाभाव, ख़ूबसूरती और बुद्धि मूलांक के अनुसार ही निर्धारित होती है। केवल इसी के आधार पर ही जन्म कुंडली तक को तैयार किया जाता है। इससे ग्रह और नक्षत्र के प्रभाव का भी पता चलता है।
वहीं, खास बात ये है कि अंक शास्त्र कि दुनिया में जन्म तिथि के अंकों का एक प्रकार से विशेष महत्व दे रखा गया है। वहीं 1 से लेकर के 9 तक के मूलांक होते हैँ और प्रत्येक मूलांक के व्यक्ति कि विशेषता और गुण अलग – अलग होते हैँ। साथ ही इनके ग्रह स्वामी भी अलग अलग ही होते हैँ, जो व्यक्ति को उनके बारे में कई सारी बातें बताते हैँ।
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बतायेंगे, जिनमें जन्मे लोग बहुत ही ज्यादा सुन्दर और साथ ही बुद्धिमान भी होते हैँ। आइए जानते हैँ कि किस मूलांक कि बात आज हम कर रहे हैँ।
6, 15 और 24 तारीख़ पर जन्मे लोग – मूलांक 6
– मूलांक 6 में जन्मे लोग होते हैँ काफी ज्यादा अट्रैक्टिव
मूलांक 6 में जन्मे लोग काफी ज्यादा दिखने में अट्रैक्टिव होते हैँ। वहीं, इनकी पर्सनालिटी ऐसी होती है कि ये दूसरों को भी अपनी ओर अट्रैक्ट कर लेते हैँ। जो भी इन्हें एक बार देख लेता है वे देखता ही रह जाता है।
– फैशन सेन्स होता है कमाल का
ये लोग हमेशा पर्सनालिटी के हिसाब से ही कपड़े पहनना पसंद करते हैँ। वहीं, इन्हें फैशन और स्टाइल कि परख भी बहुत ज्यादा होती है। ये अपने कपड़ों का चयन बहुत ही ज्यादा सावधानी पूर्वक करते हैँ।
– स्वाभाव के होते हैँ बहुत ही ज्यादा दयालु
मूलांक 6 में जन्मे लोग बहुत ही ज्यादा सहज़ स्वाभाव के होते हैँ। ये लोग किसी को भी दुखी नहीं देख सकते हैँ। वहीं, मूलांक 6 में जन्म लोगों कि खास बात ये होती है कि ये दूसरों कि मदद करने के लिए सदैव तैयार रहते हैँ।
– कला के प्रति होते हैँ संवेदनशील
मूलांक 6 में जन्मे लोग कला के प्रति भी बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होते हैँ। वहीं, इनकी आवाज भी बहुत ही ज्यादा प्यारी और सॉफ्ट होती है।
– होते हैँ रोमांटिक स्वाभाव के
मूलांक 6 में जन्मे लोग रोमांटिक स्वाभाव के होते हैँ, इसलिए देखा जाता है कि अक्सर ये लोग दूसरों के प्यार में पड़ जाते हैँ और बाद में अफ़सोस भी जताते हैँ।