Numerology: इस तारीख़ में जन्मे लोग बचपन से ही होते हैँ बुद्धिमान, वैवाहिक जीवन भी रहता है अच्छा!

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक व्यक्ति कि जन्म तिथि से लेकर के उसके स्वाभाव, पर्सनालिटी और उसके जीवन में होने वाली घटनाओं के बारे में काफी कुछ चीजें बताई गई हैँ। इनके बारे में जिन्हें भी पता होता है वे सामने वाले व्यक्ति के स्वाभाव के बारे में काफी सारी बातें पता लगाई जा सकती हैँ।

अंक शास्त्र में मूलांक कि सहायता से व्यक्ति कि शादी कब होगी साथ ही साथ उसके आने वाला भविष्य कैसा होगा इस बारे मे भी पता लगाया जा सकता है।

ऐसे में आज हम आपको उन जन्म तिथियों के बारे में सब कुछ बतायेंगे, जिनकी लव मैरिज करने कि सम्भावना काफ़ी ज्यादा रहती है।

जैसे कि जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने कि 2, 11, 20 या 29 तारीख़ को होता है तो उन लोगों का मूलांक 2 होता है। ऐसे में अंक ज्योतिष शास्त्र में के अनुसार मूलांक 2 में जिनका भी जन्म हुआ होता है उनकी लव मैरिज होने कि सम्भावना समझ लें कि दो गुना तक बाकी लोगों से अधिक होती है।

मूलांक 2 में जन्मे लोग काफी ज्यादा इमोशनल होते हैँ और ये स्वाभाव से भी काफी ज्यादा केयरिंग होते है। ये कोशिश करते हैँ कि इनका पार्टनर इनके संग काफी ज्यादा खुश रहे।

खास बात ये भी है कि मूलांक 2 में जन्मे लोग दिल के भी काफी ज्यादा साफ होते हैँ। इसलिए इनके ऊपर जल्द ही लोग भरोषा कर लेते हैँ। ये सामने वाले का भरोषा जीतने में किसी भी तरीके कि कोई कसर नहीं छोड़ते हैँ।

मूलांक 2 वाले लोगों कि खास बात ये भी है कि ये लड़ाई झगड़े से काफी ज्यादा दूर रहते हैँ। जितना हो सके ये कोशिश करते हैँ कि प्यार से बात बन सके। इसलिए इन लोगों के के दुश्मन भी बहुत कम लोग ही होते हैँ।