Numerology: मात्र 2 सेकंड में किसी का मूड खराब कर देते हैँ इस तारीख़ में जन्मे लोग, कहीं आप भी तो नहीं हैँ शामिल!

Numerology: आपने भी देखा होगा कि कुछ लोग ऐसे होते हैँ जो अपने साथ आपका भी मूड केवल चुटकी को बजाते ही खराब कर देते हैँ और आप ये भी समझ नहीं पाते हैँ कि क्यों। लेकिन ऐसे लोगों के बारे में ज्योतिष शास्त्र  कहता है कि दरअसल ये व्यक्ति का स्वाभाव ही होता है। जो उन्हें मजबूर कर देता है कि सामने वाला उनसे गुस्सा होकर के वहां से चला जाए। ऐसा वे कोई जान कर नहीं करते बल्कि उनका स्वाभाव ही कुछ इस तरह का होता है।

जान लें कि कौन से वे लोग हैँ जो कि दूसरे के मूड को खराब करने में रहते हैँ सबसे आगे:

1 तारीख़

4 तारीख़

7 तारीख़

9 तारीख़

12 तारीख़

18 तारीख़

27 तारीख़

22 तारीख़

29 तारीख़

27 तारीख़

31 तारीख़

समझिए कि क्यों इनके बारे में कही जाती है ये बात:

दरअसल, इस तारीख़ में जन्मे व्यक्ति ये समझ ही नहीं पाते हैँ कि इनकी कुछ भी बोल देने कि आदत इन लोगों को बुरा बना देती है। ये बिना सोचे समझें और दिमाग़ चलाये कुछ भी बोल देते हैँ। साथ ही झूठ फरेब करना इन लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं होता है। ऐसे में अगर आपकी जन्मतिथी ये है या इसके आस – पास है तो बिलकुल भी इन लोगों कि बातों को स्ट्रेस लेने कि जरूरत नहीं है। केवल और केवल ये समझने कि जरूरत है कि ये बातें मज़ाक में ही कहीं गई हैँ।

दिल के होते हैँ बहुत साफ

वैसे तो इस तारीख़ में जन्मे लोग बोलने से पहले कुछ सोंचते नहीं है लेकिन इन्हें मूड खराब करने के लिए नंबर एक का दर्जा मिला हुआ है। वहीं, खास बात होती है कि ये लोग दूसरों कि बातों का भी जल्दी बुरा नहीं मानते और उन्हें दिल में नहीं लेते हैँ। उल्टा ये लोग उन्हें ज्यादा पसंद करते हैँ जो उनसे उनकी सच्चाई कड़वे शब्दों में साफ साफ बता देते हैँ।

इस तारीख़ में जन्मे लोगों कि खास बात ये भी होती है कि ये लोग आने वाले समय को पहले से ही भाप लेते हैँ और उस अनुसार चलना शुरू कर देते हैँ। जिस वजह से इस तारीख़ में जन्मे लोग अच्छे बिजनेस मैन भी होते हैँ।