Numerology: स्वाभाव से बहुत ही ज्यादा कोमल और शांत होते हैँ इस मूलांक में जन्मे लोग, पर अच्छा स्वाभाव ही खड़ी कर देता है कई दिक्क़तें!

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक मूलांकों का एक खास तरीके का विशेष महत्व दे रखा गया है। वैसे ये तो आप सभी ही जानते होंगे कि 01 से लेकर के 09 तक मूलांक होते हैँ। उदाहरण के तौर पर बताएं तो जैसे कि किसी भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने कि एक तारीख़ को हुआ है तो इसका मतलब है कि उसका मूलांक 1 होगा।

वहीं, हर एक मूलांक कि अपनी एक खास विशेषता होती है। ऐसे में आज हम आपको इस खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैँ, जो स्वाभाव से काफी ज्यादा भावुक होते हैँ।

जानिए कि हम किस मूलांक कि बात कर रहे हैँ:

आज हम आपको मूलांक 2 में जन्मे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैँ। मूलांक 2 वाले वे लोग होते हैँ जो किसी भी महीने के 02, 11, 20 या फिर 29 तारीख़ को जन्मे हुए होते हैँ। इन लोगों का मूलांक 2 होता है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर मानें तो मूलांक 2 में जन्मे लोग स्वाभाव से काफी ज्यादा भावुक होते हैँ और बात – बात में रो पड़ते हैँ। वहीं, खास बात ये भी होती है कि इन लोगों का स्वाभाव भी काफी ज्यादा शांत होता है।

भावुकता के चक्कर में उठानी पड़ती है मुसीबत 

मूलांक 2 में जन्मे लोग भावुक होने कि वजह से बहुत ही जल्दी किसी भी व्यक्ति के ऊपर आँख बंद कर के भरोसा कर लेते हैँ। फिर बाद में इन्हें पछताना भी पड़ता है। खास बात ये है कि लव लाइफ में भी इन्हें धोखे का सामना करना पड़ता है। भावुक होने के कारण ये लोग काफी ज्यादा ओवर थिंक भी करते हैँ, जिसका सीधा असर उनकी मेंटल हेल्थ के ऊपर पड़ता देखने को मिल जाता है।

मूलांक 2 में जन्मे लोगों कि होती है ये खासियत 

असल में मूलांक 2 में जन्मे लोग काफी ज्यादा धैर्य रखने वाले होते हैँ। वहीं, ये लोग काफी ज्यादा तेज बुद्धि के भी होते हैँ। इन्हें बिजनेस में भी काफी ज्यादा सफलता हासिल होती है। खास बात मूलांक 2 में जन्मे लोगों कि ये भी है कि ये लोग जिस काम को करने कि ठान लेते हैँ उसे पूरा करके ही छोड़ते हैँ। बस ये अगर थोड़ा भावुक और इमोशनल होना कम कर दें तो जीवन में तरक्की करने से इन्हें कोई नहीं रोक सकता है।