Numerology: प्यार जीवन का एक बेहद ख़ूबसूरत एहसास है। अपने जीवन में एक बार तो सच्चा प्यार हर किसी को एक न एक बार जरूर होता है। उन्हें बेहद खुश किस्मत माना जाता है जिन्हें उनका प्यार हासिल हो जाता है। लेकिन ऐसे लोग बहुत कम होते हैँ, जिन्हें उनका प्यार एक ही बार में मिल जाए। पर कुछ लोग ऐसे होते हैँ जिन्हें उनका प्यार जीवन भर नहीं पता है और ये लोग लव लाइफ के मामले में थोड़ा सा अनलकी होते हैँ।
जानें कौन सा है वो मूलांक :
अंक ज्योतिष के मुताबिक मानें तो जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने के 7, 16 या 25 को होता है उन लोगों का मूलांक 7 होता है। जिन भी लोगों मूलांक 7 होता है इनका स्वामी ग्रह केतु होता है। वहीं, मूलांक 7 वाले जो भी होते हैँ इनके लव लाइफ में हमेशा कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है।
जान लें कि मूलांक 7 में जन्म लेने वालों कि क्या होती है खासियत :
• मूलांक 7 वाले लोग थोड़ा अलग थलग रहना पसंद करते हैँ। वहीं, ये पार्टनर के संग कुछ समय के बाद रिश्ता रखना पसंद नहीं करते हैँ।
* मूलांक 7 में जन्मे लोग काफी ज्यादा रोमांटिक मिजाज के भी होते हैँ। पर लव लाइफ कि बात करें तो बहुत कम ऐसा देखा जाता है ज़ब उन्हें सफलता हासिल हो।
यह भी पढ़ें: Numerology सच्चे प्यार के मामले बहुत बदकिस्मत होते हैँ इस मूलांक में जन्मे लोग, जीवन भर रहते है भटकते!
• मूलांक 7 में जन्मे लोग काफी ज्यादा हार्ड वर्किंग भी होते हैँ, जिस कारण से ये बहुत ही जल्दी सफलता कि ऊंचाइयों को हासिल कर लेते हैँ।
• मूलांक 7 में जन्मे लोग दूसरों कि नियत को परखने में थोड़ा कमजोर होते हैँ। ये दूसरे के स्वाभाव को परखने में ज्यादा देर का समय नहीं लगाते हैँ। वहीं, एक बार ये किसी से नफरत कर लें तो उसकी तरह देखना भी ये पसंद नहीं करते।
• इस मूलांक में जन्मे लोगों कि खासियत ये होती है कि ये बहुत ही ज्यादा सच्चे दिल के होते हैँ और रिश्ता निभाने के लिए हर तरह कि कोशिश करते हैँ।
*मूलांक 7 में जन्मे लोग बीमारियों कि गिरफ्त में जल्दी आ जाते हैँ। इसलिए इन लोगों को खान – पान और लाइफटाइल के ऊपर अधिक ध्यान देने कि जरूरत होती है।
* जिन भी लोगों का जन्म मूलांक 7 में हुआ है उन लोगों को अपने खर्चे पर विशेष रूप से अधिक ख्याल रखना चाहिए। अगर खास ख्याल नहीं रखा तो कई तरह कि मुसीबतों से उलझना पड़ सकता है।