Numerology: इस तारीख़ में जन्मे लोग होते हैँ बहुत आकर्षित, अपने आप ही खिंचे चले आते हैँ लोग!

Numerology: यदि अंक ज्योतिष के अनुसार मानें तो जन्मतिथि के अनुसार कई सारे ऐसे मूलांक बताए गए हैँ जो कि व्यक्ति के स्वाभाव व व्यक्तित्व के बारे में कई सारी बातें बताते हैँ। ऐसे में अगर आप इनके बारे में जान लेते हैँ तो सामने वाला इंसान कैसा है ये समझने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा साथ ही आप ये भी जान लेंगे कि आपका व्यक्तित्व कैसा है और क्या आपकी सामने वाले ये से बनेगी कि नहीं।

दरअसल, अंक ज्योतिष के अनुसार मानें तो मूलांक 3 के लोग ऐसे होते हैँ कि जो प्राकृतिक रूप से बहुत ही ज्यादा खास होते हैँ। वहीं, इन्हें दूसरों के दिल में जगह बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है और ये तुरंत ही सामने वाले पर गहरा असर डालते हैँ और उन्हें इम्प्रेस कर उनका मन मोह लेते हैँ।

वहीं,  मूलांक 3 के लोग स्वाभाव के बहुत ही ज्यादा खुश मिजाज के होते हैँ और ये काफी ज्यादा मजाकिया भी होते हैँ। इनके स्वाभाव को सभी लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैँ। वहीं, ये बहुत ही आसानी से चलते – फिरते हर किसी के ही दोस्त बन जाते हैँ।

वहीं, मूलांक 3 के लोग में एक खास बात होती है कि ये दूसरों के मन में लुभाने में सदैव खुद को आगे रहते हैँ और कोई कसर नहीं छोड़ते हैँ। इनकी यहीं बात खासतौर पर अपना ध्यान खींचने में आगे रहती है।

इन लोगों कि बातचीत इनका अंदाज सबके दिलों में अपनी जगह बनाने में आगे रहता है। इन लोगों में श्रोताओं को जोड़े रखने का गुण इस तरह का होता है कि एक बार जो भी इनसे बात कर लेता है वो बस इन्हीं का होके रह जाता है।

बताते चलें कि किसी भी महीने कि 3, 12, 21 या 30 तारीख़ को जन्मे हुए हैँ उनका मूलांक 3 होता है।

वहीं, कहा जाता है कि मूलांक 3 में जन्मे लोग पढ़ने में भी काफी ज्यादा अच्छे होते हैँ। इनकि मैथ्स और कैलकुलेशन बहुत ही अच्छी होती है। साथ ही अगर इंटरटेनमेंट कि बात करें तो तो ये एक बहुत अच्छे एक्टर या एक्ट्रेस बन सकते हैँ। वहीं, मूलांक 3 में जन्मे लोग काफी अच्छे बिजनेस मैन भी बन सकते हैँ।