नई दिल्ली: अगर आपको भी सैलरी मिलती है तो जानकारी आपको काफी फायदा देने वाली है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से ब्याज दर देने को लेकर नया रिजर्व फंड तैयार किया गया है। इस कदम की मदद से पीएफ खाताधारकों को ब्याज मिलने लगता है। उनको बाजार में उतार-चढ़ाव से छुटकारा आसानी से मिल जाता है। इस फंड को तैयार करने को लेकर ईपीएफओ की ओर से स्टडी भी की जा रही है।
एक हिस्से को बाजार में करना होगा निवेश
ईपीएफओ की तरफ से पीएफ फंड का हिस्सा बाजार में निवेश करना होता है। कई बार आपको ईपीएफओ की ओर से शानदार रिटर्न मिलता है। इसका खामियाजा ईपीएफओ को पूरी तरह से होता है। जब शेयर बाजार में गिरावट होती है तो इसका असर ईपीएफओ में मिल रही राशि पर पूरी तरह से पड़ने लगता है। कम रिटर्न की वजह से ईपीएफओ को ब्याज दर में भी कमी करनी पड़ जाती है।
इस तरह की चीजों से बचना है तो आपको ईपीएफओ ऐसा रिजर्व फंड बनाने वाला है जो निवेश में मिलने वाले रिटर्न को बेहतर करता है। इस पीएफ धारकों को भी शानदार तरीके से ब्याज का मुनाफा हो जाता है चाहे वह किसी भी तरह की स्थिति रहती हो।
कैसे फंड का होगा फायदा
ईपीएफ द्वारा इस योजना की मदद से आपको अर्जित ब्याज का कुछ हिस्सा मिलता है। इसको रिजर्व फंड में जमा करना पड़ता है । जब भी बाजार में गिरावट होती है निवेश में आपको कम रिटर्न मिलता है। इस फंड का इस्तेमाल करके आपको ब्याज दर को स्थिर आसानी से रखा जा सकता है। इस ईपीएफओ की मदद से सात करोड़ सदस्यों को फायदा मिल जाता है।
कब लेंगे अहम फैसला
अब योजना की शुरुआत होने वाली है। ईपीएफओ के अधिकारी इसको लेकर अध्ययन करते हैं। अगले चार से छह महीने में इसको लेकर अहम फैसला लेने की पूरी उम्मीद है। ईपीएफओ को 1952 में शुरू किया गया था। उस समय ब्याज पर महज पर ब्याज मिलने लगता है। ये बढ़ने के बाद 12 प्रतिशत हुआ था। इस दौरान समय समय पर बदलाव हो गया। फिलहाल 2023-24 में ईपीएफओ का ब्याज 8.25 प्रतिशत हो गया।