PF Employee: अगर आप भी EPFO के कर्मचारी हैं तो आज की खबर आपके लिए है। आपको बता दें कि ज्यादातर कर्मचारियों को PF अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज का बेसब्री से इंतजार रहता है। आप कई तरीकों से आसानी से PF अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं। कर्मचारी रिटायरमेंट के समय या घर बनवाने, मेडिकल इमरजेंसी, शादी जैसी किसी स्थिति में PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
PF बैलेंस के बारे में
प्रोविडेंट फंड एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है, इस स्कीम के जरिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन चलाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी और नियोक्ता दोनों ही EPF अकाउंट में सैलरी की एक तय रकम जमा करते हैं, ऐसा करने से रिटायरमेंट के समय एक बड़ा फंड इकट्ठा हो जाता है, जिसका फायदा कर्मचारियों को होता है। अगर आप भी ऐसी खबरों की जानकारी सबसे पहले और सही पाना चाहते हैं तो हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें PF अकाउंट बैलेंस
सबसे पहले EPFO पोर्टल से PF बैलेंस चेक करने के लिए आपको UAN एक्टिवेट करना होगा.
इसके लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
अब आपको For Employee एरिया में Member UAN Online Service का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
Activate AN पर क्लिक करें और अपना UAN मोबाइल नंबर और PF Member ID डालें.
स्क्रीन पर मेमोरी UAN Online Service आ जाएगी, अब आपको UAN पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा और कैप्चर करना होगा.
जैसे ही आप व्यू टैब पर क्लिक करेंगे, आपको पासबुक सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा.
अब आपको अपने PF अकाउंट के बैलेंस के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
Umang ऐप से चेक करें PF अकाउंट बैलेंस
इसके लिए सबसे पहले आपको Umang ऐप डाउनलोड करना होगा.
अब आपको होम स्क्रीन पर जाना होगा और सर्च बार में आपको EPFO सर्च करना होगा.
अब आपको View Passbook या PF Balance के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना UAN डालना होगा. इस तरह आपको आसानी से पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।