Money Plant Vastu Tips: हरा भरा मनी प्लांट घर में हो या बगीचे में देखने में किसे नहीं ख़ूबसूरत लगता है। लेकिन मनी प्लांट को अगर सही तरह से नहीं लगाया जाए तो ये सूखता हुआ चला जाएगा। ऐसे में अगर आप घर में मनी प्लांट को इस तरह से लगाएंगे तो न ये सूखेगा। वहीं, ये वास्तु के अनुसार भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।
जान लें मिट्टी में किस तरह से लगाएं मनी प्लांट को?
घर में मनी प्लांट को लगाने के लिए पहले गमले में मिट्टी के संग कोकोपीट को मिक्स करें और फिर खाद को तैयार कर लें। आपको कटिंग को लगाते समय इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना है कि पत्ती वाला जो हिस्सा है उसे मिट्टी के ऊपर ही लगाना है। वहीं, आपको हर रोज उतना ही पानी डालना है, जिससे पौधे कि जो मिट्टी है वो गीली हो जाए। साथ ही साथ ध्यान रखना है कि धूप भी सही तरह से आती रहे।
पानी में इस तरह से लगाएं मनी प्लांट को
ध्यान रखें इस बात का कि इस पौधे को पानी में लगाने के लिए आपको दो – तीन नोड वाली प्रॉपर तरह से कटिंग भी कर लेनी चाहिए। पानी कि मात्रा का खास रूप से ध्यान रखना है कि बोतल में उतना ही पानी भरना है जिससे इस पौधे का जो निचला हिस्सा है वो पानी में अच्छे से डूबा हुआ रहे। इच्छा अनुसार फ़िल्टर्ड वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैँ। वहीं, इसे ऐसी जगह रखें जहाँ डायरेक्टली ये सनलाइट के नीचे भी न आए और हवा भी इसे मिलती रहे।
गौर करें इस खास बात को
पौधे कि उम्र को बढ़ाने के लिए समय – समय पर सूखे या जितने भी पत्ते खराब लग रहे हैँ, उन्हें एक के बाद एक सावधानी से हटाते रहें। वहीं, अगर पानी में मनी प्लांट को उगाया है तो प्रत्येक 10 से 15 दिनों के अंतराल में पानी को बदलते रहें। अगर आपने मनी प्लांट को मिट्टी में उगाया है तो एक महीने में इसकी मिट्टी जरूर बदल लें।
इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना है कि पौधे में अच्छी तरह से हवा आती जाती रहनी चाहिए। इसके अलावा केमिकल फ़र्टिलाइज़र का अधिक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ज्यादा केमिकल के इस्तेमाल से ये सूख सकता है।