Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म इस समय उन पर भारी पड़ रही है. अब जब वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं तो सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें कब संन्यास लेना चाहिए. इस मुद्दे पर अब श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा ने दावा किया है कि उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह सही नहीं है कि अभी भी स्टार बल्लेबाज पर लगातार नजरें बनी हुई हैं.
बेहद नाखुश हैं
रणतुंगा ने ‘द टेलीग्राफ’ से कहा, ”कोहली जैसे खिलाड़ी के लिए जिसने काफी रन बनाए हैं, मुझे लगता है कि संन्यास का फैसला उन्हीं पर छोड़ देना सबसे अच्छा है. यह एक निर्णय है जो कोहली को लेना है, इसलिए उन्हें इसे लेने दें।’ उन पर हमेशा फोकस क्यों रहता है? मुझे लगता है ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं है. ये उनका फैसला है तो उन्हें ही लेने दीजिए. रणतुंगा ने साफ कर दिया है कि वह इस बात से बेहद नाखुश हैं कि कोहली हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन उन्होंने कोहली को एक अच्छी सलाह भी दी है. हाल ही में रणजी ट्रॉफी में कोहली की वापसी कुछ खास नहीं रही, जहां वह रेलवे के खिलाफ सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
Virat Kohli met a lady (close relative) at Bhubaneswar airport
pic.twitter.com/r71Du0Uccf
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣
(@wrognxvirat) February 10, 2025
श्रीलंकाई दिग्गज ने दी विराट को सलाह
श्रीलंकाई दिग्गज ने दावा किया कि कोहली को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सुनील गावस्कर या राहुल द्रविड़ जैसे पूर्व महान खिलाड़ियों से बात करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली को सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर या राहुल द्रविड़ जैसे लोगों से बात करनी चाहिए. वह यही कर सकता है. वे निश्चित रूप से उसकी मदद कर सकते हैं।’ हाल ही में विराट ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी, जहां उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 191 रन बनाए थे, जबकि इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 93 रन बनाए थे.