PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) से जुड़े किसानों को अब जल्द ही एक अनोखी गुड न्यूज मिलने वाली है. केंद्र सरकार (central government) अगले महीने में किस्त 2,000 रुपये किस्त की राशि जारी कर सकती है. उम्मीद है कि सरकार की ओर से 8 फरवरी 2025 तक किस्त का पैसा जारी किया जा सकता है.
इस किस्त का फायदा उन सभी किसानों को मिलेगा, जो जरूरी शर्तों को पूरा करते हैं. अगर किसानों ने ई-केवाईसी (e-kyc) या भू-सत्यापन का काम नहीं करवा रखा है तो फिर 2,000 रुपये की किस्त की राशि का लाभ नहीं मिल सकेगा. इससे पहले 18वीं किस्त (18th installment) का पैसा 5 अक्तूबर 2024 को जारी किया गया था. केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से अभी किस्त जारी करने को लेकर किसी तरह का अपडेट नहीं दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में 8 फरवरी तक की बात कही जा रही है.
किस्त पाने के लिए जरूरी अपडेट
1- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले कृषक ई-केवाईसी करवा सकते हैं. पात्र किसानों को आधार नंबर को योजना पोर्टल पर अपडेट कराना जरूरी है.
2- किसानों को किस्त का फायदा प्राप्त करना है तो भू- अधिकार सत्यापन कराना होगा. किसान का जमीन रिकॉर्ड सही दर्ज होना चाहिए. अगर किसानों ने जमीन की जानकारी छुपाई तो फिर पैसा बीच में लटक जाएगा.
3- सबसे जरूरी है कि आपका बैंक खाता नंबर भी एक्टिव होना जरूरी है. योजना का फायदा तभी मिलेगा, जब आपका बैंक अकाउंट आदार कार्ड से लिंक है. अगर बैंक अकाउंट से आधार संख्या लिंक नहीं तो किस्त का पैसा लटक जाएगा.
बजट में हो सकती बड़ी सौगात
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) से जुड़े किसानों को बजट 2025 में बड़ी सौगात का ऐलान किया जा सकता है. केंद्र सरकार 1 फरवरी 2025 को अपना पूर्ण बजट पेश करने वाली है, जिससे किसानों को किस्त की राशि में बढ़ोतरी की उम्मीद है. सालाना मिलने वाली किस्त की राशि को 6,000 रुपये से 10,000 रुपये किया जा सकता है. इस हिसाब से सालाना 4,000 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा. बढ़ती महंगाई में किसानों के लिए बढ़ी हुई राशि वरदान की तरह होगी.