PM Kisan Yojana: किसानों को कब मिलेगी 2,000 रुपये की 19वीं किस्त? जानिए बड़ा अपडेट

PM Kisan Yojana Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की किस्त की राशि बढ़ाने पर किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है. बजट में सभी किसान निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) के भाषण पर निगाह गड़ाए बैठे थे, लेकिन किस्त की राशि पर कोई शब्द नहीं बोला. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट (kisan credit card limit) बढ़ाकर कृषकों के लिए ऐलान जरूरी किया गया है.

अब चर्चा है कि अगली किस्त का पैसा कब तक अकाउंट में आएगा. मोदी सरकार (modi government) की तरफ से फरवरी के दूसरे सप्ताह में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की 19वीं किस्त जारी की जा सकती है. किस्त का लाभ बड़ी संख्या में किसानों को मिलने वाला है. किस्त लेना चाहते हैं तो पहले ई-केवाईसी (e-kyc) और भू-सत्यापन जैसे काम करवा सकते हैं.

कब जारी हुई थी 18वीं किस्त?

मोदी सरकार (modi government) की तरफ से 5 अक्तूबर 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की 2,000 रुपये की 18वीं किस्त जारी की थी. इस किस्त का फायदा करीब 9.5 करोड़ किसानों को मिला था. अगली यानी 19वीं किस्त 13 फरवरी तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है. किस्त का लाभ उसी किसान को मिलेगा, जिसने सभी ऑफिशियली काम करवा रखे होंगे.

अगर ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं करवा रखा है तो देर नहीं करें, तुरंत यह काम करा सकते हैं. इसके अलावा भू-सत्यापन का काम भी आराम से करवा सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. इसके साथ ही अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को भी लिंक करवा लें. इन सभी काम को कराने के बाद ही मोबाइल पर किस्त का अलार्म बजेगा.

बजट में किसानों को सौगात?

1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने बजट पेश करते हुए किसानों को एक विशेष सौगात दी. किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा (kisan credit card limit) बढ़ाकर अब 5 लाख रुपये कर दी है. पहले यह सीमा 3 लाख रुपये थी, जिसमें 2 लाख का इजाफा किया गया है.

सरकार ने किसानों के लिए धनधान्य कृषि योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इससे एक करोड़ से ज्यादा किसान जुड़कर फायदा उठा सकेंगे. सरकार ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने की कोशिश की, जिसे देश की अर्थव्यवस्था में सबसे मजबूत हथियार माना जा रहा है.