PNB Account Holders Alert: अगर आप पीएनबी अकाउंट होल्डर्स (PNB Account Holders) हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है. क्या आपको पता है कि पीएनबी खाते (PNB Account) में आपने बीते तीन साल से किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो फिर सावधान हो जाएं. ऐसे खातों को बैंक (bank) की तरफ से बंद कर दिया जाएगा.
पीएनबी (PNB) 16 फरवरी 2025 से ऐसे खाते नंबर को बंद करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. अगर आपने लंबे समय से अपने खाते में लेनदेन नहीं किया तो फिर 15 फरवरी तक अपना KYC अपडेट करवा सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. अगर खाता बंद हुआ तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि खाता चालू रखने के लिए नीचे कुछ जरूरी बातों को जान सकते हैं.
जानें खाता कैसा होगा बंद?
देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी की तरफ से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़ी जानकारी साझा की गई है. इसमें लिखा गया कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ अकाउंट में बीते तीन साल से किसी तरह का लेन-देन नहीं हुआ है. इन खातों में कोई बड़ी राशि भी नहीं है. इन अकाउंट्स का दुरुपयोग एवं अन्य अंतर्निहित मामलों को रोकने के लिए बैंक बंद करने का फैसला लेगी.
ऐसे खाते जिनमें दिनांक 31.12.2024 तक 3 साल से ज्यदाा समय तक किसी ग्राहक ने लेन-देन नहीं किया है. इसमें कोई शेष राशि नहीं है. इसके साथ ही बैलेंस शून्य शेष है. ऐसे अकाउंट होल्डर्स को नोटिस दिया जाता है कि वे संबंधित शाखाओं में नए केवाईसी दस्तावेज (KYC DOCUMENTS) जमा कर अपने अकाउंट को एक्टिव करवा लें. ऐसा नहीं करने पर बिना किसी पूर्व सूचना के एक माह बाद बंद करने का फैसला लिया जाएगा.
इस तारीख तक करवाएं जरूरी काम
इन सभी अकाउंट होल्डर्स से अनरोध है कि वे दिनांक 15.02.2025 तक या इससे पूर्व संबंधित शाखाओं में केवाईसी कागज जमा करके ऐसे खातों को पुन: एक्टिव करवा सकते हैं. इससे वे बैंक के साथ निर्बाध बैंकिंग सेवाओं का फायदा उठाने का काम कर सकते हैं. इन्हें 16 फरवरी तक या उसके बाद बिना किसी पूर्व सूचना के ही बंद करने का फैसला लिया जाएगा. जिससे ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
फटाफट जानें कैसे कराएं Kyc?
पीएनबी अकाउंट होल्डर्स को केवाईसी अपडेट आराम से करवा सकते हैं. बैंक कस्टमर्स नजदीकी ब्रांच में जाकर व्यक्तिगत रूप से अपनी केवाईसी कराने का काम कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें पहचान प्रमाण, एड्रेस प्रूफ, फोटो, पैन कार्ड, इनकम सोर्स जैसी जानकारी वाले कागजात देने होंगे. खाताधारक चाहें तो पीएनबी वन, इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (IBS), पंजीकृत ईमेल/पोस्ट भेज भी ऐसा आराम से कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.