PNB ने होम लोन पर घटाया ब्याज दर, 31 मार्च तक मिला खास आफर

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक ने होम लोन, एजुकेशन लोन, कार और पर्सनल लोन की ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें को 10 फरवरी से लागू किया गया है। वहीं यह फैसला तो भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में कटौती के बाद से ही लिया गया जिससे रेपो रेट कम होने के बाद 6.25 प्रतिशत हो चुका है। पीएनबी ने 20 फरवरी 2025 को बताया है कि ग्राहकों ने मौजूदा बाजार के हालात के अनुसार ही अपनी दरों को बताया है। इसके अलावा बैंक ग्राहकों को 31 मार्च तक शानदार आफर भी देने वाला है।

होम लोन पर मिल रहा शानदार आफर

-पीएनबी द्वारा 8.15 प्रतिशत सालाना की शुरुआत के दौरान ब्याज दर पर होम लोन आफर कर रहा है।
-इसमेंं कोई प्रोसेसिंग फीस और डाक्युमेंटेशन नहीं देना होता है।
-अधिकतम 30 साल तक आपको पैसा चुकाना का अवसर मिलता है ।
-ओवरड्राफ्ट सुविधा, मोरोटोरियम पीरियड और पात्र बढाने का विकल्प मौजूद है।
-कार लोन पर खास छूट मिल रही है।
-8.50 वार्षिक दर हुई शुरू।

पीएन में शानदार आफर का मिला मौका 

पीएन ग्रीन कार पर्यावरण के अनुकूल व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 8.45 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर होती है।
पीएनबी की नई दरों के साथ आपको किफायती और सुविधाजनक विकल्प मिल जाएंगे जिसकी मदद से होम और आटो फाइनेंसिंग आसान हो जाती है।

पीएनबी की तरफ से लोन को आफर किया जाता है। वहीं इसके साथ ही शानदार सुविधा का लाभ भी आसानी से मिलने लगता है। इस सुविधा से आपको कई तरह का फायदा होता है। वहीं ये यूजर्स के लिए शानदार विकल्प के तौर पर जाना जाता है। इसके साथ आपको कई तरह का लाभ हो जाता है। इसमें आपको कई तरह का विकल्प मौजूद होता है। ये आपको शानदार विकल्प देने में मदद करता है।

पीएनबी के इस विकल्प में आपको प्रक्रिया को फाॅलो करने का अवसर आसानी से मिलने लगता है। ये आपके विकल्प देने में अहम भूमिका निभाता है।