Champion Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी की हुए घोषणा : वीनर को मिलेंगे करोड़ो … रनर टीम को भी ढेर सारा इनाम

चैंपियन ट्रॉफी 2025 जो कि काफी जल्द शुरू होने वाला है। इस बार प्राइस मनी की घोषणा नए रिकॉर्ड तक पहुंच गया है। आईसीसी ने टोटल 6.9 मिलियन लगभग 60 करोड़ का पुरस्कार राशि तय किया है जो 2017 के मुकाबले 53 परसेंटेज ज्यादा है। इस बार की टूर्नामेंट में विजेता टीम को 2.24 मिलियन लगभग 19.46 का रुपए दिए जाएंगे वहीं उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर लगभग 9.73 करोड रुपए दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में बाहर होने वाली टीमों को 560,000 लगभग 4.86 करोड़ दिए जाएंगे। यह प्राइज पूल जो की टूर्नामेंट के माहौल को बदल कर रख दिया है।

टूर्नामेंट का आयोजन

चैंपियन ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस बार का यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। टूर्नामेंट के मैचेस तीन शहरों में खेले जाएंगे जिसमें लाहौर, रावलपिंडी ,कराची जैसे शहर शामिल है। इस बार के चैंपियन ट्रॉफी में भारत अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जो की 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट का पहला मैच टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच होंगे, जिनमें 8 टीमें को दो ग्रुप में बाटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश होंगे, जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।

प्राइज मनी

इस बार के चैंपियन ट्रॉफी में विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर लगभग 19.40 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन लगभग 9.73 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को लगभग 4.86 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ग्रुप स्टेज में हर जीत के बाद लगभग 29.53 लाख रुपए दिए जाएंगे। पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीम को लगभग 3.4 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को लगभग 1.22 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी 8 भाग लेने वाली टीमों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए लगभग 1.9 करोड़ रुपए की गारंटी भी दी गई है।

प्राइस मनी में 2017 के मुकाबले 53% ज्यादा

इस बार आईसीसी ने कुल 6.9 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि तय की है, जो कि 2017 के मुकाबले 53% अधिक है। इस बार जीतने वाली के साथ-साथ हारने वाली टीम को भी जबरदस्त इनाम है जिससे इस टूर्नामेंट का रोमांच काफी बढ़ने वाला है।