Railway Bharti 2025: 10वीं पास भी बनेगा रेलवे कर्मचारी, पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

RRB Group D Bharti 2025: हर किसी की इच्छा रहती है कि उसे रेलवे में सरकारी नौकरी (railway government job) मिल जाए. रेलवे में अपने कर्मचारियों को कई शानदार सुविधाएं दी जाती हैं, जिसकी विद्यार्थी भी बढ़कर तैयारी करते हैं. अगर आप इंडियन रेलवे (indian railway) में सरकारी नौकरी का ख्वाब पाले हैं तो अभी भी ग्रुप D के 32,438 पदों के लिए आवेदन करने का मौका है. इंडियन रेलवे (indian railway) की तरफ से इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया की तारीख में इजाफा कर दिया है.

आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 1 मार्च 2025 तक गई है. अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही यह काम कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को परेशान नहीं होने पड़ा. सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आराम से आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना पड़ेगा. भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें

RRB Group D Bharti 2025 से जुड़ी जरूरी बातें

रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना सकते हैं. इसके बाद अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. परीक्षा के माध्यम से चयनित किए जाएंगे. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न पूछने का काम किया जाएगा. सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और विज्ञान से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को इन प्रश्नों का उत्तर सही समय में देने की जरूरत होगी.

आवेदन पत्र में सुधार 4 से 13 मार्च, 2025 तक हो सकेगा. इस भर्ती से रेलवे में 32,438 पदों को भरा जाना तय माना जा रहा है. उम्मीदवार आराम से RRB Group D 2025 भर्ती की सभी महत्वपूर्ण तारीख भी चेक कर सकते हैं.

आवेदन करने की प्रक्रिया भी आसान

इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
इसके बाद संबंधित जोन की आधिकारिक RRB वेबसाइट पर क्लिक करना पड़ेगा.
फिर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा, जहां आराम से लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना पड़ेगा.
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
फिर आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.