Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में कहीं होगी सर्दी तो कहीं चलेगी हवा, जानिए 10 फरवरी तक का मौसम

नई दिल्लीः राजस्थान (rajasthan) में भी अब मौसम अलग-अलग तरह के नजारे दिखा रहा है, जिसके चलते कहीं दिनभर हवा तो कहीं धूप खिली हुई है. इतना ही नहीं राजस्थान (rajasthan) के तमाम हिस्सों में अभी भी सर्दी (cold) का प्रकोप जारी है, जिससे लोगों की ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही है. कोटा और जयपुर  संभागों में बीते 24 घंटे के दौरान शीतलहर (cold wave) का प्रकोप देखने को मिला है.

हालांकि, अधिकतम तापमान (temperature) की बात करें तो बाड़मेर में 28.7 डिग्री तापमान दर्ज की गई है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान की बात करें तो बाड़मेर में 28.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. जयपुर में आगामी दिनों मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है, नीचे आराम से जान सकते हैं.

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी (imd) ने राजस्थान के तीन जिलों में शीतलहर cold wave) चलने की संभावना जताई है. इसमें पूर्वी राजस्तान का सीकर और पश्चिमी राजस्थान के चूरू और नागरौ जिले भी शामिल हैं. मौसम विज्ञान के जयपुर के मुताबिक, यहां शीतलहर (cold wave) चलने की भी संभावना जताई है. इसलिए इन हिस्सों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

राज्य के अन्य हि्ससों के लिए किसी भी तरह का अभी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं, इस तरह 7 फरवरी से 10 फरवरी तक के लिए कोई भी चेतावनी अभी नहीं दी गई है. बीते दो दिन राज्य के कुछ इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिला था. इसके बाद अब बारिश में राहत भी पड़ती दिखाई दे रही है. आईएमडी के अनुसार, 12 फरवरी तक शुष्क रहने की उम्मीद जताई है. राजधानी शहर जयपुर की बात करें तो यहां मौसम साफ रहने की संभावना बनी हुई है.

दिल्ली में मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में इस बार कम बारिश दर्ज की गई है. फरवरी के शुरुआती दिनों में बूंदाबांदी ने मौसम को काफी परिवर्तित कर दिया है. आगामी 8 फरवरी तक आंधी और बारिश होने की उम्मीद जताई है. फरवरी से एक न्यू वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने की उम्मीद जताई है.

इसके प्रभाव से 8 और 14 फरवरी के बीच पहाड़ों पर मौसम की गतिविधियां बनती नजर आ सकती हैं. 9 और 11 फरवरी के दरम्यान मौसम का ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई है.