नई दिल्ली: राशन कार्ड धारकों को लेकर जरूरी जानकारी मिल गई है। अब ई केवाईसी की समय सीमा को 15 मार्च तक के लिए बढ़ाया है। पहले तो यह प्रक्रिया केवल राशन की दुकानों पर ई पाॅस मशीन की मदद से हुआ करती थी। लेकिन आप इसको घर बैठकर ही ईकेवाईसी से किया जा सकता है।
वहीं इस दौरान सरकार ने नागरिकों की सुविधा को लेकर मेरा e kyc ऐप को लाॅन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए आप भी राशन की दुकान पर बिना जाए ही अपने और अपने परिवार वालों के सभी सदस्यों की ई केवाईसी को पूरा आसानी से करवाया जा सकता है।
इस दौरान आपको दो ऐप्स डाउनलोड करना जरूरी होता है। पहला आपका आधार फेस आईडी ऐप और दूसरा मेरा e kyc मोबाइल ऐप दिया गया है। इन ऐप की मदद से फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक से तुरंत ई केवाईसी को पूरा कर सकते हैं।
क्यों जरूरी होती है E KYC
सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की मदद से अंत्योदय और प्राथमिकता वाले परिवारों को लेकर सस्ते दरों पर अनाज उपलब्ध करवाया जा रहा है। लेकिन इसमें कई अपात्र लोग भी इसका फायदा ले रहे हैं। सरकार द्वारा इसको रोकने को लेकर ई केवाईसी को अनिवार्य पूरी तरह से किया गया है।
अपात्र लोगों पर की जाएगी कार्यवाई
सरकार की तरफ से ये स्पष्ट किया गया कि जो लोग पात्रता के राशन योजना का फायदा लेने लगे हुए हैं, उनसे अब पूरी तरह वसूली की जानी है। अगर आपने स्वेच्छा से नाम नहीं हटवा दिया तो भी ब्याज समेत वसूली होती है। अपात्र सरकारी कर्मचारियों की लिस्ट को तैयार किया गया है। वहीं उनके वेतन में कटौती का आदेश भी जारी हो गया है। अगर आप पूरा तरह से पात्र नहीं हुए हैं और योजना का फायदा ले रहे हैं तो जल्द ही आपको नोटिस दिया जाता है।