Ration Card News: भारत सरकार (India Government) की तरफ से जरूरतमंदों के लिए कुछ ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं जिनका फायदा रोजमर्रा की जिंदगी में मिल रहा है. सरकार की तरफ से नेशनल फूड सिक्योरियी एक्ट (national food security act) के अंतर्गत कम और और फ्री में भी जरूरतमंदों को राशन का वितरण करती है. अगर आपका राशन कार्ड (ration card) बना हुआ है और इस पर गेंहू, चावल व अन्य सुविधाओं का फायदा लेना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी काम करवा सकते हैं.
सरकार की तरफ से राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी (e-kyc) का काम जरूरी कर दिया है. आपने ई-केवाईसी (e-kyc) का काम नहीं कराया तो फिर राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल सकेगा. राशन कार्ड (ration card) की ई-केवाईसी (e-kyc) कराने के लिए भी आखिरी तारीख निर्धारित कर रखी है, जिससे पहले नया नया नियम फॉलो करना होगा.
किस तारीख तक कराएं ई-केवाईसी?
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की मानें तो राशन कार्डधारकों (ration cardholder) को 31 मार्च तक ई-केवाईसी करानी पड़ेगी. अभी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने यह काम नहीं कराया है. आप 31 मार्च या इससे पहले ई-केवाईसी (e-kyc) करवा लें, नहीं तो फ्री राशन कार्ड की सुविधा का फायदा नहीं मिल सकेगा, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा.
यह काम कराने की आखिरी तारीख पहले 31 दिसंबर 2024 थी, जिसके बाद इसे तीन महीने आगे बढाने का फैसला लिया गया था. सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी (e-kyc) के नियम को बनाया है. सरकार चाहती है कि अपात्रों को राशन कार्ड (ration card) की लिस्ट से बाहर कर दिया जाए, जिससे जरूरतमंदों तक ही अनाज का फायदा मिल सके. ई-केवाईसी (e-kyc) पूरा कराने का प्रोसेस भी बहुत आसान है.
राशन कार्डधारक कैसे कराएं ई-केवाईसी
राशन कार्ड धारक सबसे पहले ऑफिशियली वेबसाइट nfsa.gov.in पर पहुंचें.
इसके बाद राशन कार्ड ई-केवाईसी विकल्प चुनने की जरूरत होगी.
फिर आधार तथा राशन कार्ड की जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता होगी.
इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी दर्ज करने की जरूरत होगी.
फिर सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद ई-केवाईसी प्रक्रिया आसानी से पूरी हो जाएगी.
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में करीब 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की सुविधा मिल रही है. 25 करोड़ ऐसे लोग हैं जिन्हें न्यू मिडिल क्लास में शामिल किया गया है. सरकार कोरोना काल से लगातार फ्री राशन मुहैया करवा रही है.